Punjab Election Result: पंजाब में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान की जीत दर्ज की है. भगवंत मान ने करीबन 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. पंजाब में आप की जीत पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है.


मंत्री अनिल विज ने कहा, 'चार राज्यों में बीजेपी के पक्ष में नतीजे आए हैं, केवल पंजाब में AAP रुझान लेते हुए नज़र आ रही है और इसका कारण ये है कि AAP ने दिल्ली के गली-गली में शराब बेचा है जिसे पंजाब के लोगों ने सराहा है क्योंकि पंजाब में नशे का कारोबार बहुत ज़्यादा है.'बता दें कि भगवंत मान को 78 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी दूसरे नंबर पर रहे. इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीनियर बादल, अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी समेत कई बड़े नेता चुनाव हार गए.






पंजाब में वरिष्ठ नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पीछे


पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, शिरोमणि अकाल दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सहित कई राजनीतिक दिग्गज और वरिष्ठ नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पीछे चल रहे हैं. इनके अलावा, शिअद के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा, शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला भी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से पीछे हैं.