Punjab Election Result 2022: एक पुरानी कहावत है कि, गुरु गुड़ ही रह गया और चेला शक्कर हो गया. यह कहावत इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद फिर साबित हुई है और इसे साबित करके दिखाया है पंजाब के होने वाले सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने. भगवंत मान की अगुवाई में आम आदमी पार्टी ने जिसको सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है वो है कांग्रेस और कांग्रेस के पंजाब के कप्तान थे नवजोत सिंह सिद्धू. आप ने पंजाब में न केवल कांग्रेस की धुलाई की, बल्कि आप के कैंडिडेट ने नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी तक को हरा दिया. सिद्धू और मान का संबंध गुरु और चेले वाला कैसे था, इसे समझने के लिए आपको 16 साल पहले यानी वर्ष 2006 में जाना होगा. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं पूरा मामला.


2006 में सिद्धू थे भगवंत मान के जज


वर्ष 2006 में द ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज शो आया था. इसमें नवजोत सिंह सिद्धू अभिनेता शेखर सुमन के साथ जज की भूमिका में थे. शो में कई कॉमेडियन आए थे. इन्हीं में से एक थे भगवंत मान. भगवंत मान को दोनों जज परफॉर्मेंस के आधार पर नंबर भी देते थे. यह शो काफी चला. सिद्धू भी काफी फेमस हुए और भगवंत मान भी. वक्त बदलता गया और अब 16 साल बाद भगवंत मान की अगुवाई वाली पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू को सत्ता के कॉम्पिटिशन में फेल कर दिया.



पहले सीजन में आए थे भगवंत मान, विनर थे सुनील पॉल


2006 में इस शो का पहला सीजन आया था. भगवंत मान भी इसी सीजन में आए थे. वह शो नहीं जीत पाए थे. इस शो का पहला सीजन सुनील पॉल ने जीता था, लेकिन भगवंत मान को भी इस कार्य़क्रम ने काफी प्रसिद्धि दिलाई. पर आज भगवंत मान सीएम की कुर्सी पर हैं और नवजोत सिंह सिद्धू विधानसभा से बाहर.


ये भी पढ़ें


Punjab Election 2022: पंजाब में हार पर कांग्रेस ने ठहराया था जिम्मेदार, अब अमरिंदर सिंह ने दिया जवाब


Punjab CM News: पंजाब में AAP के विधायक दल के नेता चुने गए भगवंत मान, कल राज्यपाल से मिलकर पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा