Punjab Election Result: पंजाब विधानसभा चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी बड़ी जीत दर्ज करती दिख रही है. पार्टी को करीब 90 सीटों पर बढ़त है. लेकिन कांग्रेस का रुझानों में हाल बुरा है. कांग्रेस 18 सीटों पर आगे है. इसी बीच पटियाला से बड़ी खबर सामने आई है कि पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव हार गए हैं. इस सीट से आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली ने जीत दर्ज की है.
करीब 14 हजार वोटों से मिली हार
कैप्टन अमरिंदर सिंह बड़े अंतर से हारे हैं. आप उम्मीदवार अजीत पाल सिंह कोहली ने उन्हें करीब 14 हजार वोटों से मात दी है. बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पिछले करीब 4 साल से ज्यादा वक्त तक पंजाब के मुख्यमंत्री पद पर थे, जिसके बाद कांग्रेस ने उनसे इस्तीफा ले लिया. बाद में कैप्टन ने अपनी खुद की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाई और बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया. कैप्टन ने दावा किया कि वो कई सीटों पर चुनाव जीतेंगे, लेकिन फिलहाल वो खुद की सीट भी नहीं बचा पाए.
ये भी पढ़ें -
Navjot Singh Sidhu ने स्वीकार की कांग्रेस पार्टी की हार, आम आदमी पार्टी को दी बधाई