Punjab Election Result 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए जाएंगे. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है. अभी तक के रुझान में झाड़ू का जादू चलता नजर आ रहा है और सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ नजर आ रहा है. हैरान ही बात की है कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा है.
पंजाब के डिप्टी सीएम ओपी सोनी भी हारे
बता दें कि पंजाब के डिप्टी सीएम ओपी सोनी भी हार गए हैं.उन्हें अमृतसर केंद्रीय सीट से आम आदमी पार्टी के डॉ अजय गुप्ता से करारी हार मिली है. उपमुख्यमंत्री ओमप्रकाश सोनी को आप कैंडिडेट में 14026 वोटों से मात दी है. गौरतलब है कि ये सीट कांग्रेस की बेहद सेफ सीट मानी जा रही थी लेकिन यहां भी हार का मुंह ही देखना पड़ा है.
चरणजीत सिंह की अगुवाई में कांग्रेस को मिली करारी हार
कहना गलतन नहीं होगा कि कांग्रेस पार्टी को चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में बुरी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस पार्टी 2017 के विधानसभा चुनाव में 78 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी सिर्फ 17 सीटों तक ही सीमित रह गई है.
आम आदमी पार्टी भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. आम आदमी पार्टी 90 सीटों पर जीत दर्ज करती हुई नज़र आ रही है. आम आदमी पार्टी की लहर के आगे कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल जैसे दिग्गज नेता भी चुनाव हार चुके हैं.
ये भी पढ़ें