Punjab Election Result 2022 Live Updates: पंजाब में आप की आंधी में हारे बड़े-बड़े दिग्गज, कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी की करारी हार
Punjab Result 2022 Live: पंजाब में आप की ऐसी आंधी चली है कि कांग्रेस, अकाली दल के बड़े-बड़े दिग्गज धराशायी हो गए. बीजेपी चुनावी रेस में बहुत पीछे रह गई है. आप के खाते में 92 सीटें जाती दिख रही हैं.
LIVE
Background
Punjab Election Result 2022 Live: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे और रुझान लगातार आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में इतिहास रच दिया है. पंजाब में आप की कुछ ऐसी आंधी चली है कि कांग्रेस, अकाली दल के बड़े-बड़े दिग्गज धराशायी हो गए हैं. वहीं चुनावी रेस में बीजेपी बहुत पीछे रह गई है. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने राज्य की 117 में 73 सीटें जीत ली हैं जबकि 19 पर उसने बढ़त बनाई हुई है. यानी आप के खाते में 92 सीटें जाती दिख रही हैं.
कांग्रेस को अब तक 13 सीटों पर जीत मिली है जबकि 5 पर उसने बढ़त बनाई हुई है. बीजेपी ने 2 सीटें जीती हैं. वहीं पंजाब की राजनीति में एक प्रमुख ताकत माने जाने वाले शिरोमणि अकाली दल को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. शिरोमणि अकाली दल ने 2 सीटें अब तक जीती हैं और 1 सीट पर पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है.
2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में, कांग्रेस ने 117 में से 77 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर शिअद-बीजेपी गठबंधन के दस साल के शासन को समाप्त किया था. चुनाव में आप को 20 सीट, शिअद-भाजपा गठबंधन को 18 सीट और लोक इंसाफ पार्टी को दो सीट पर जीत मिली थी.
राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था. पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू के मुताबिक, 66 स्थानों पर बने 117 केन्द्रों पर मतगणना होगी. इस बार, 93 महिलाओं और दो ट्रांसजेंडर सहित कुल 1,304 उम्मीदवार मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में 71.95 प्रतिशत मतदान हुआ था. पिछले तीन विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार सबसे कम मतदान हुआ था. 2017 पंजाब विधानसभा चुनाव में 77.40 प्रतिशत, 2012 में 78.20 प्रतिशत और 2007 में 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2002 में केवल 65.14 प्रतिशत मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ें:
Election Results 2022: सरकार बनाने के लिए यूपी, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में कितनी सीटें चाहिए, जानिए सबकुछ
UP Election Result 2022: EVM पर अखिलेश यादव के आरोपों के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा, जानें क्या है इसकी सच्चाई
Punjab Result 2022: जलालाबाद में आप के जगदीप कंबोज ने सुखबीर सिंह बादल को हराया
आप के जगदीप कंबोज ने पंजाब के जलालाबाद से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को हराया. जीत के बाद उन्होंने कहा, “मैं 25,000 मतों (मार्जिन) से जीतने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन 30,000 से अधिक मतों से जीता. मैं इस जीत के लिए जलादाबाद के लोगों का शुक्रगुजार हूं... मुख्य फोकस बिजली, पानी के बाद शिक्षा पर होगा.”
I was expecting to win by 25,000 votes(margin)but won with over 30,000. I'm thankful to the people of Jaladabad for this victory...Main focus will be on education followed by electricity, water: AAP's Jagdeep Kamboj after defeating SAD's Sukhbir Singh Badal from Jalalabad,Punjab pic.twitter.com/mwtSpnEHv7
— ANI (@ANI) March 10, 2022
Punjab Result 2022: प्रकाश सिंह बादल को हराने वाले गुरमीत सिंह खुदियां ने कहा- यह लोगों की जीत
लंबी सीट से शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को हराने पर आप के गुरमीत सिंह खुदियां ने कहा, “यह लोगों की जीत है. युवा नया इंकलाब लेकर आया है. पहले दिन से ही लोग मेरे साथ चल पड़े और मेरा साथ दिया.”
It's people's victory. Youth has brought a new Inquilab. From the first day onwards, people walked along with me and supported me: AAP's Gurmeet Singh Khudian on defeating SAD patron and former Punjab chief minister Parkash Singh Badal from Lambi seat#PunjabElections pic.twitter.com/HPPubK0JgK
— ANI (@ANI) March 10, 2022
Punjab Result 2022: अमृतसर पूर्व सीट से आप प्रत्याशी जीवनजोत कौर ने दी सिद्धू और मजीठिया को मात
आप की अमृतसर पूर्व सीट पर कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के विक्रम सिंह मजीठिया को हराने वालीं आप उम्मीदवार जीवनजोत कौर ने कहा, "यह पंजाब के लोगों की जीत है. मेरे टिकट की घोषणा 3 दिसंबर के आसपास की गई थी...डोर-टू-डोर अभियानों के दौरान सकारात्मक संकेत मिला कि पंजाब ने पहचान की राजनीति पर काबू पा लिया है."
It's the victory of the people of Punjab. My ticket was announced around Dec 3 ...Got positive indication during door-to-door campaigns that Punjab has overcome identity politics:AAP's Amritsar East candidate Jeevanjot Kaur on toppling Cong' Sidhu & SAD's Majithia from the seat pic.twitter.com/OGYxFcKa6h
— ANI (@ANI) March 10, 2022
Punjab Result 2022: कांग्रेस ने बताया क्यों लोगों ने 'आप' को वोट दिया
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पंजाब में मिली हार पर कहा, “पंजाब में, कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी के माध्यम से एक नया नेतृत्व प्रस्तुत किया, जो पंजाब के पुत्र हैं, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के तहत 4.5 साल की सत्ता विरोधी लहर को दूर नहीं किया जा सका और इसलिए लोगों ने बदलाव के लिए आप को वोट दिया.
In Punjab, Congres presented a new leadership through Charanjit Singh Channi who is son of the soil, but the entire anti-incumbency of 4.5 years under Captain Amarinder Singh could not be overcome and hence people voted for AAP for change: Congress leader Randeep Singh Surjewala pic.twitter.com/j2waxOqvxo
— ANI (@ANI) March 10, 2022
Punjab Result 2022: कांग्रेस ने कहा- गोवा और पंजाब में बेहतर परिणामों की उम्मीद थीं
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "5 राज्यों में चुनाव परिणाम कांग्रेस की आशाओं के विपरीत रहें. हमें उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में बेहतर परिणामों की उम्मीद थीं लेकिन, हम स्वीकार करते हैं कि हम लोगों का आशीर्वाद पाने में असफल रहें. पंजाब के लिए हम AAP और भगवंत मान को बधाई देते हैं."
5 राज्यों में चुनाव परिणाम कांग्रेस की आशाओं के विपरीत रहें। हमें उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में बेहतर परिणामों की उम्मीद थीं लेकिन, हम स्वीकार करते हैं कि हम लोगों का आशीर्वाद पाने में असफल रहें। पंजाब के लिए हम AAP और भगवंत मान को बधाई देते हैं: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला pic.twitter.com/vqL3bZ6J82
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2022