Punjab Election Result 2022 Live Updates: पंजाब में आप की आंधी में हारे बड़े-बड़े दिग्गज, कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी की करारी हार
Punjab Result 2022 Live: पंजाब में आप की ऐसी आंधी चली है कि कांग्रेस, अकाली दल के बड़े-बड़े दिग्गज धराशायी हो गए. बीजेपी चुनावी रेस में बहुत पीछे रह गई है. आप के खाते में 92 सीटें जाती दिख रही हैं.
आप के जगदीप कंबोज ने पंजाब के जलालाबाद से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को हराया. जीत के बाद उन्होंने कहा, “मैं 25,000 मतों (मार्जिन) से जीतने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन 30,000 से अधिक मतों से जीता. मैं इस जीत के लिए जलादाबाद के लोगों का शुक्रगुजार हूं... मुख्य फोकस बिजली, पानी के बाद शिक्षा पर होगा.”
लंबी सीट से शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को हराने पर आप के गुरमीत सिंह खुदियां ने कहा, “यह लोगों की जीत है. युवा नया इंकलाब लेकर आया है. पहले दिन से ही लोग मेरे साथ चल पड़े और मेरा साथ दिया.”
आप की अमृतसर पूर्व सीट पर कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के विक्रम सिंह मजीठिया को हराने वालीं आप उम्मीदवार जीवनजोत कौर ने कहा, "यह पंजाब के लोगों की जीत है. मेरे टिकट की घोषणा 3 दिसंबर के आसपास की गई थी...डोर-टू-डोर अभियानों के दौरान सकारात्मक संकेत मिला कि पंजाब ने पहचान की राजनीति पर काबू पा लिया है."
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पंजाब में मिली हार पर कहा, “पंजाब में, कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी के माध्यम से एक नया नेतृत्व प्रस्तुत किया, जो पंजाब के पुत्र हैं, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के तहत 4.5 साल की सत्ता विरोधी लहर को दूर नहीं किया जा सका और इसलिए लोगों ने बदलाव के लिए आप को वोट दिया.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "5 राज्यों में चुनाव परिणाम कांग्रेस की आशाओं के विपरीत रहें. हमें उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में बेहतर परिणामों की उम्मीद थीं लेकिन, हम स्वीकार करते हैं कि हम लोगों का आशीर्वाद पाने में असफल रहें. पंजाब के लिए हम AAP और भगवंत मान को बधाई देते हैं."
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल पंजाब की जलालाबाद सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी के जगदीप कंबोज ने हराया.
पांच बार पंजाम के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल लंबी सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें आप के उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुदियां ने हराया.
पंजाब में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों - चमकौर साहिब और भदौर से चुनाव हार गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, पंजाब में यह बहुत बड़ा इंकलाब है. पंजाब में बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल गईं. सुखबीर सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रकाश सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू, बिक्रम सिंह मजीठिया हार गए. यह बहुत बड़ा इंकलाब है.
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आप की प्रचंड जीत पर कहा कि भगत सिंह ने एक बार कहा था कि अगर हम अंग्रेजों के जाने के बाद व्यवस्था नहीं बदलते हैं तो कुछ नहीं होगा. अफसोस की बात है कि पिछले 75 वर्षों में इन पार्टियों और नेताओं की ब्रिटिश व्यवस्था एक जैसी थी. वे देश को लूट रहे थे, कोई स्कूल / अस्पताल नहीं बने थे. आप ने बदली व्यवस्था.
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में जीत पर कहा कि, हम ऐसा भारत बनाएंगे जहां नफरत की कोई जगह नहीं होगी. जहां कोई भूखा नहीं सोएगा, जहां अमीरों और गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी. मुझे बड़ा दुख होता है कि आजादी के 75 साल बाद भी हमारे बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन जैसे देशों में जाना पड़ता है. हम ऐसा भारत बनाएंगे जहां भारत के बच्चों को यूक्रेन नहीं जाना पड़ेगा, पूरे देश के बच्चे यहां पढ़ने आएंगे.
पंजाब की अमृतसर ईस्ट सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव हार गए हैं. यहां से आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत कौर चुनाव जीती हैं. दोनों के बीच करीब 5 हजार वोटों का अंतर रहा.
पंजाब में बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने इस जीत पर भगवान से प्रार्थना की. इस दौरान केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया और अन्य नेता मौजूद थे.
आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने संगरूर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया. भगवंत मान इस दौरान अपनी मां को भी गले लगाते दिखे.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटों से हार के कगार पर खड़े हैं. चन्नी भदौर से करीब 22 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं, वहीं चमकौर साहिब सीट से 2671 वोटों से पिछड़े हैं.
पंजाब के फिरोजपुर की जीरा सीट पर नतीजे घोषित हो चुके हैं. यहां से आम आदमी पार्टी के नरेश कटारिया ने चुनाव जीता है.
पंजाब चुनाव नतीजों पर कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, "जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है...पंजाब की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें...आम आदमी पार्टी को बधाई!!!"
पंजाब की पटियाला सीट से आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली ने जीत दर्ज की है, पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह इस सीट से चुनाव हार गए हैं. कैप्टन ने चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से अलग होकर अपनी खुद की पार्टी बनाई थी.
पंजाब की पटियाला सीट से आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली आगे चल रहे हैं, पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह पीछे हैं.
पंजाब में आम आदमी पार्टी को रुझानों में बड़ी बढ़त मिलने के बाद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने भगवंत मान के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.
रूझानों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार किया है. जिसके बाद AAP के चंडीगढ़ कार्यालय से जश्न का माहौल है. इस पर AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा, "हमने तो पंजाबियों को कहा था कि झाड़ू चला दो, पंजाबियों ने तो वैक्यूम क्लीनर ही चला दिया."
पंजाब में क्या है मौजूदा रुझान -
पंजाब चुनाव नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, पंजाब ने केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल को मौका दिया है. आज केजरीवाल का गवर्नेंस मॉडल राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुका है. ये एक आम आदमी की जीत है.
पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिल रही भारी बढ़त के बाद समर्थकों में जोश है. दिल्ली में एक समर्थक ने अपने बेटे को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के रूप में तैयार किया और भगवंत मान के जैसी पगड़ी पहनाकर जश्न मनाया.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटों से पीछे चल रहे हैं. चन्नी इस बार चमकौर सिंह साहिब और भदौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
पंजाब चुनाव के ताजा रुझानों में आम आदमी पार्टी 89 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस ने 13 सीटों पर बढ़त बनाई है. इनके अलावा शिरोमणि अकाली दल 9 और बीजेपी गठबंधन 5 सीटों पर आगे है.
पंजाब की हॉट सीटों में से एक अमृतसर ईस्ट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर सबसे आगे चल रही हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस से नवजोत सिंह सिद्धू हैं. तीसरे नंबर पर अकाली दल के बिक्रमजीत सिंह मजीठिया हैं.
पंजाब में आम आदमी पार्टी को 90 से ज्यादा सीटों पर बढ़त मिल गई है. रुझानों के बाद आम आदमी पार्टी जश्न मना रही है. वहीं अब पार्टी नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि भगवंत मान जल्द ही सीएम के रूप में शपथ लेंगे, पंजाब के लोगों ने आप को मौका देने का मन बना लिया है.
पंजाब के लोक कलाकार सिद्धू मूसेवाला पीछे चल रहे हैं. मूसेवाला इस बार मानसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
पंजाब की चमकौर साहिब सीट से आम आदमी पार्टी के डॉ चरणजीत सिंह 8785 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं, वहीं सीएम चरणणजीत सिंह चन्नी को 6852 वोट मिले हैं और वो पिछड़ रहे हैं.
पंजाब विधानसभा चुनावों के अब तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा 83 सीटों पर बढ़त मिली है, वहीं कांग्रेस पिछड़कर 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अकाली दल 9 सीटों और बीजेपी गठबंधन 5 सीटों पर आगे चल रहा है.
पंजाब के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार किया है. इसके बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. संगरूर में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान के आवास के बाहर लोग जश्न मना रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के पंजाब को-इंचार्ज राघव चड्ढा ने नतीजों पर कहा कि, हम आम आदमी हैं, लेकिन जब आम आदमी उठता है तो सिंहासन डोल जाते हैं. आज भारत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन है, इसलिए नहीं कि आम आदमी पार्टी एक और राज्य में सरकार बना रही है, बल्कि इसलिए कि आप राष्ट्रीय ताकत बन रही है. आम आदमी पार्टी कांग्रेस का विकल्प होगी.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी चमकौर सिंह साहिब सीट से पीछे चल रहे हैं. उनके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी पीछे चल रहे हैं.
पंजाब की अमृतसर ईस्ट सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पीछे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में सिद्धू आगे चल रहे थे, लेकिन अब दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद वो पिछड़ गए हैं. वहीं अकाली दल के मजीठिया तीसरे नंबर पर हैं.
पंजाब विधानसभा चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. आम आदमी पार्टी फिलहाल 64 सीटों पर आगे चल रही है.
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 51 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं कांग्रेस को 38 सीटों पर बढ़त है. अकाली दल भी 21 सीटों पर आगे चल रही है.
कांग्रेस से अलग होकर अपनी अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह पीछे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 1364 वोट मिले हैं, जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे आप उम्मीदवार अजीत पाल कोहली 4939 वोटों के साथ आगे हैं.
फिरोजपुर रूरल सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाए हुए है. यहां आप उम्मीदवार 3500 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पंजाब में आम आदमी पार्टी रुझानों में सबसे आगे चल रही है, लेकिन कांग्रेस लगातार टक्कर में बनी हुई है. कुल 117 सीटों में से 37 सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई है, वहीं आम आदमी पार्टी 48 सीटों पर आगे चल रही है. शिरोमणि अकाली दल 17 सीटों पर लीड बनाए हुए है. वहीं बीजेपी गठबंधन 6 सीटों पर आगे चल रही है.
लुधियाना से कांग्रेस के बड़े मंत्री भरत भूषण आशु लगातार पीछे चल रहे हैं. वो तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद 798 वोटों से पिछड़ रहे हैं. यहां से आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत बस्सी गोगी 3642 वोटों के साथ लीड बनाए हुए हैं.
पंजाब में शुरुआती रुझान सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है. यहां आम आदमी पार्टी ने 45 सीटों पर बढ़त बनाई है, वहीं 32 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.
चमकौर सिंह साहिब पहुंचे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पूजा के बाद कहा कि, "कोई एग्ज़िट पोल नहीं जो वास्तविक पोल है वो आएगा. जो भी जीत का दावा कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए."
चुनाव नतीजों के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर सिंह गुरुद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रार्थना की. इस दौरान चन्नी के साथ उनका परिवार भी नजर आया.
पंजाब में अब तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी ने 39 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है. अकाली दल 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी गठबंधन को 2 सीटों पर बढ़त मिली है.
पंजाब में आम आदमी पार्टी लगातार लीड लेती हुई दिख रही है. रुझानों में अब आम आदमी पार्टी को 34 सीटों पर बढ़त मिल गई है, वहीं कांग्रेस को 20 सीटों पर बढ़त है. अकाली दल को 7 सीटों पर लीड मिलती दिख रही है.
पंजाब में अमृतसर ईस्ट सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आगे चल रहे हैं. वहीं अकाली दल के बिक्रमजीत सिंह मजीठिया पीछे चल रहे हैं.
पंजाब में आम आदमी पार्टी तेजी से बढ़त बना रही है. अब तक के रुझानों में पार्टी को 28 सीटों पर बढ़त मिल गई है, वहीं कांग्रेस 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
पंजाब चुनाव के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. जहां आप 20 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस को 16 सीटों पर बढ़त है. अकाली दल अब तक 4 सीटों पर लीड बनाए हुए है.
पंजाब चुनाव के पहले रुझानों में आम आदमी पार्टी लगातार बढ़त बनाती नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी को 15 सीटों पर बढ़त मिली है, वहीं कांग्रेस कुल 12 सीटों पर आगे चल रही है. अकाली दल 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
पंजाब चुनाव के शुरुआती रुझानों में अब आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है. AAP 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस को 10 सीटों पर बढ़त है. अकाली दल ने दो सीटों पर लीड बनाई है.
पंजाब विधानसभा से शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अकाली दल को एक सीट पर बढ़त है.
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पहले रुझान आने शुरू हो चुके हैं. जिनमें 1 सीट पर शिरोमणि अकाली दल आगे चल रही है.
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू. अमृतसर में बनाया गया मतगणना केंद्र.
पंजाब में कुछ ही देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी. यहां कुल 117 सीटों पर मतगणना शुरू होना है. आज राज्य के कुल 1,304 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. रिजल्ट के साथ ही आज इस बात का फैसला भी हो जाएगा कि मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को पंजाब की जनता दूसरी बार मौका देती है या नहीं. आठ बजे से सभी मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान के आवास पर फूलों की सजावट शुरू हो गई है. इसके अलावा जलेबी भी बनाई जा रही है.
पंजाब में चुनाव परिणाम से पहले CM चरणजीत सिंह चन्नी ने रोपड़ के गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में माथा टेका. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा आज होगी
पंजाब की कुल 117 विधानसभा सीटों पर कई उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इसमें पंजाब की सियासत में पिछले कई वर्षों से प्रासंगिक बने रहे नेताओं की किस्मत का भी राज खुलेगा. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और भदौर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं भगवंत मान संगरूर की धुरी विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
बैकग्राउंड
Punjab Election Result 2022 Live: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे और रुझान लगातार आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में इतिहास रच दिया है. पंजाब में आप की कुछ ऐसी आंधी चली है कि कांग्रेस, अकाली दल के बड़े-बड़े दिग्गज धराशायी हो गए हैं. वहीं चुनावी रेस में बीजेपी बहुत पीछे रह गई है. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने राज्य की 117 में 73 सीटें जीत ली हैं जबकि 19 पर उसने बढ़त बनाई हुई है. यानी आप के खाते में 92 सीटें जाती दिख रही हैं.
कांग्रेस को अब तक 13 सीटों पर जीत मिली है जबकि 5 पर उसने बढ़त बनाई हुई है. बीजेपी ने 2 सीटें जीती हैं. वहीं पंजाब की राजनीति में एक प्रमुख ताकत माने जाने वाले शिरोमणि अकाली दल को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. शिरोमणि अकाली दल ने 2 सीटें अब तक जीती हैं और 1 सीट पर पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है.
2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में, कांग्रेस ने 117 में से 77 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर शिअद-बीजेपी गठबंधन के दस साल के शासन को समाप्त किया था. चुनाव में आप को 20 सीट, शिअद-भाजपा गठबंधन को 18 सीट और लोक इंसाफ पार्टी को दो सीट पर जीत मिली थी.
राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था. पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू के मुताबिक, 66 स्थानों पर बने 117 केन्द्रों पर मतगणना होगी. इस बार, 93 महिलाओं और दो ट्रांसजेंडर सहित कुल 1,304 उम्मीदवार मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में 71.95 प्रतिशत मतदान हुआ था. पिछले तीन विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार सबसे कम मतदान हुआ था. 2017 पंजाब विधानसभा चुनाव में 77.40 प्रतिशत, 2012 में 78.20 प्रतिशत और 2007 में 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2002 में केवल 65.14 प्रतिशत मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ें:
Election Results 2022: सरकार बनाने के लिए यूपी, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में कितनी सीटें चाहिए, जानिए सबकुछ
UP Election Result 2022: EVM पर अखिलेश यादव के आरोपों के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा, जानें क्या है इसकी सच्चाई
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -