Punjab Election Result: पंजाब में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज होने जा रही आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जीत पर पंजाब के लोगों को बधाई दी साथ ही विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'कैप्टन हार गये, सिद्दू हार गये, विक्रम सिंह मजीठिया हार गये. पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया है यह बहुत बड़ा इंकलाब है. भगत सिंह ने कहा था आजादी मिलने के बाद सिस्टम नहीं बदला तो कुछ नहीं बदला.
उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि आज नेता देश को लूट रहे हैं. अंग्रेजों के जाने के बाद भी देश में अंग्रेजों का सिस्टम चल रहा है. उन्होंने कहा कि आप की सरकार में गरीबों के बच्चों का अच्छी शिक्षा मिलेगी. पंजाब में जीत पर कहा कि ये इतना आसान नहीं था. बहुत बड़ी बड़ी ताकते मिल कर देश को आगे बढ़ने से रोकना चाहती हैं.
सारे इकट्ठे होकर बोले केजरीवाल आंतकवादी है, आज नतीजों के जरिये जनता ने बोल दिया केजरीवाल आतंकवादी नहीं देश का सच्चा सपूत है. केजरीवाल सच्चा देशभक्त है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा राज्य बनाएंगे जहां एक इंसान दूसरे से प्यार करें जहां महिलाएं सुरक्षित रहें. कोई भूखा नहीं सोयेगा अब ये इंकलाब पूरे देश में फैलेगा, सारे युवा सारे किसान मजदूर आप ज्वाइन करें. उन्होंने भगवंत मान को जीत की बधाई दी.
इसे भी पढ़ें:
Punjab Election Result 2022: पंजाब में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, डिप्टी सीएम ओपी सोनी भी हारे