Punjab Election 2022: हार के बाद बोले सुखबीर बादल- जनता का फैसला मंजूर, AAP का करेंगे सपोर्ट
हार के बाद शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल ने कहा है कि हम लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं. हम परिणामों का आत्मनिरीक्षण करने के लिए बैठक करेंगे.
Punjab Assembly Election 2022 Result: आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गयी. आप ने शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन का भी सफाया कर दिया. शिअद को तीन सीटें जबकि भाजपा को दो और बसपा को महज एक सीट मिली. विधानसभा चुनावों में चन्नी, प्रकाश सिंह बादल और अमरिंदर सिंह समेत कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा.
हार के बाद शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल ने कहा है कि हम लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं. हम परिणामों का आत्मनिरीक्षण करने के लिए बैठक करेंगे. सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि हम पंजाब में आम आदमी पार्टी का समर्थन करेंगे, क्योंकि उनकी पार्टी ने चुनावों में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है. राज्य में अकाली दल की सीटों की संख्या गिरकर तीन हो गई है.
पंजाब में आप की प्रचंड जीत के बाद राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस की हार के बाद शुक्रवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. चन्नी की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल ने विधानसभा भंग करने की सिफारिश करते हुए आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली सरकार के गठन का रास्ता साफ कर दिया है.
We accept the people's verdict. We'll hold a meeting to introspect the results. We'll support Aam Aadmi Party in Punjab, says SAD president Sukhbir Singh Badal as his party ended up with its worst-ever showing at the polls as its tally plummeted to three pic.twitter.com/QyqLLXUYhX
— ANI (@ANI) March 11, 2022
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने राज भवन गए चन्नी ने नतीजों के एक दिन बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.’’ कांग्रेस को पंजाब विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त मिली है.
ये भी पढ़ें- UP Election Result: शिवसेना नेता संजय राउत ने क्यों कहा- मायावती और ओवैसी को मिले 'भारत रत्न', जानिए
ये भी बढ़ें- Assembly Elections Result: यूपी-पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में कौन-कौन से दिग्गज हारे, एक क्लिक में जानिए सभी नाम