Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी सबसे आगे चल रही है. यहां तक कि पार्टी ने रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है. पहले के आधे घंटे में आम आदमी पार्टी ने बड़ी लीड बनाई, लेकिन उसके बाद कांग्रेस भी लगातार टक्कर देती हुई दिखी. इसके बाद जो रुझान सामने आ रहे हैं, उनमें आम आदमी पार्टी लगातार कई सीटों पर बढ़त बनाए जा रही है, AAP ने अब तक 80 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है. कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है.


पंजाब के इस सियासी मुकाबले में शिरोमणि अकाली दल करीब 9 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी गठबंधन को भी करीब 4 सीटों पर बढ़त है. अगर बात करें उम्मीदवारों की तो पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पीछे चल रहे हैं, इस सीट पर आप उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं अमृतसर ईस्ट से नवजोत सिंह सिद्धू पीछे चल रहे हैं. जहां शुरुआती रुझानों में उन्हें थोड़ी बढ़त मिली थी, वहीं अब वो दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. तीसरे नंबर पर अकाली दल के बिक्रमजीत सिंह मजीठिया हैं. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी पीछे चल रहे हैं. 


20 फरवरी को हुआ था मतदान


राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था. राज्य में कुल 71.95 प्रतिशत मतदान हुआ था. पिछले तीन विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार सबसे कम मतदान हुआ. 2017 पंजाब विधानसभा चुनाव में 77.40 प्रतिशत, 2012 में 78.20 प्रतिशत और 2007 में 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2002 में केवल 65.14 प्रतिशत मतदान हुआ था.