Punjab Election Result 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के अब तक आए रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी वहां पर सरकार बनाने जा रही है. पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा में आप को रूझानों में बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. इसके बाद यह तय माना जा रहा है कि अगर नतीजे रूझानों के अनुरूप ही रहे तो चरणजीत सिंह चन्नी अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
इधर, पंजाब के आए रुझानों के बाद आम आदमी पार्टी में हलचल तेज हो गई है. आप के सह प्रभारी राघव चड्ढा चंडीगढ़ स्थित पार्टी दफ्तर पहुंच चुके हैं. उन्होंने एक एबीपी न्यूज़ के साथ बात करते हुए कहा कि राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने ‘आप’ को एक मौका देने का मन बना लिया है. बहुत जल्द भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि एक विश्वास भी है कि लोगों ने भ्रष्ट ताकतों के खिलाफ वोट किया है. बदलाव के लिए वोट किया है. और लोगो ने पॉजिटिव एजेंडे को वोट किया है. विरोधी कीचड़ उछालते रहे लेकिन जनता ने उसे नकार दिया.
राघव चड्डा ने कहा कि हमनें झाड़ू चलाने के लिए कहा था, पंजाबियों ने वैक्यूम क्लीनर चला दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को केजरीवाल-भगवंत मान की जोड़ी पसंद है. जीत के हकदार पंजाब के लोग हैं. पंजाब ने केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस पर मुहर लगाई है. उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल को आतंकवादी कहा गया, पंजाब के लोगों ने बता दिया कि केजरीवाल शिक्षावादी हैं, विकासवादी हैं.
इधर, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब में आ रहे रुझानों का आधार केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस करार दिया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मॉडल ऑफ गवर्नंस को पंजाब के लोगों ने मौका दिया.केजरीवाल मॉडल को राष्ट्रीय पहचान मिली है.
गौरतलब है कि पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा सीटों में पिछली बार हुए चुनाव में कांग्रेस 77 सीटों के साथ सत्ता में आई थी. दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी थी. उसने 20 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. शिरोमणि अकाली दल 15 सीट, बीजेपी 3 सीट और लोक इंसाफ पार्टी 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: Punjab Election Result 2022: मतगणना शुरू हुए तीन घंटे बीते, ये दिग्गज नेता पिछड़े - 11 बजे तक पंजाब का क्या है हाल?