Punjab Election Results 2022: पंजाब के भावी सीएम भगवंत मान, धुरी सीट पर 58,206 वोट के अंतर से जीते
Punjab Election Results 2022: पंजाब के भावी मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान धुरी विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए.
Punjab Election Results 2022: पंजाब के भावी मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) धुरी (Dhuri Vidhan sabha seat) विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने 58 हजार 26 वोट से चुनाव जीता है. बता दें भगवंत मान, पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार हैं. पंजाब में आप की जीत के बाद भगवंत मान ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ भगत सिंह के गांव खटकरकलां में लूंगा.
बता दें पंजाब में आम आदमी पार्टी ने क्लीन स्वीप किया है. रुझानों के मुताबिक 117 सीटों में से आप 91, बसपा 1, बीजेपी 2, निर्दल 1, कांग्रेस को 19 और शिअद को 3 सीटों पर आगे है.
वहीं दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम बाबा भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के सपने को पूरा करेंगे. अब लोगों को राजनीति में एक विकल्प मिल गया है और पंजाब के लोगों ने उस विकल्प को मौका दिया है.
इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में मिली जीत पर कहा कि 'पंजाब वालो तुस्सी कमाल कर दित्ता', हम सब आपको, पंजाब से प्यार करते हैं. इस नतीजे से बड़ी-बड़ी सीटें हिल गई हैं.
यह भी पढ़ें:
Punjab Election Result 2022: पंजाब में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, डिप्टी सीएम ओपी सोनी भी हारे