Punjab Election Results 2022:  पंजाब में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kjeriwal) ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) के साथ तस्वीर ट्वीट की है. अरविंद केजरीवाल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- "इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई." बता दें आप ने भगवंत मान को पंजाब में सीएम कैंडिडेट घोषित किया था


वहीं इस जीत पर पंजाब में आम आदमी पार्टी के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा पंजाब ने साबित कर दिया है कि उसे अरविंद केजरीवाल-भगवंत मान की जोड़ी पसंद है, और किसी पार्टी की जोड़ी नहीं... अन्य सभी पार्टियों ने हमें बदनाम करने की कोशिश की और केजरीवाल जी को आतंकवादी कहा, लेकिन जनता ने साबित कर दिया कि वह एक 'शिक्षक-वादी' हैं.


आप विधायक ने कहा- "पंजाब अब 'उड़ता पंजाब' नहीं बल्कि 'उठता पंजाब' के नाम से जाना जाएगा,  ... इसका सारा श्रेय आप कार्यकर्ताओं को जाता है, उन्होंने दिन या रात, गर्मी या सर्दी नहीं देखी, और पार्टी के लिए काम करना जारी रखा. आप सबके लिए काम करेगी.


पंजाब की जीत पर मनीष सिसोदिया ने कही यह बात
इसके अलावा पंजाब में आम आदमी पार्टी की सफलता पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पंजाब ने केजरीवाल मॉडल को मौका दिया है. आज उनकी सरकार का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो चुका है. यह 'आम आदमी' की जीत है.


उत्तराखंड के चुनाव परिणाम पर उन्होंने कहा कि हमने गोवा, उत्तराखंड और यूपी में उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन कहीं न कहीं पंजाब पर फोकस था. धीरे-धीरे इन राज्यों के लोग भी हमारी पार्टी पर विश्वास करने लगेंगे.



बता दें पंजाब के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस- 18, आप 90, शिअद 6 , बीजेपी गठबंधन 2 और अन्य पर 1 आगे है.


यह भी पढ़ें:


Punjab Election Results 2022: पंजाब के रुझानों में AAP को बहुमत, मनीष सिसोदिया बोले- जनता ने दिया केजरीवाल मॉडल को दिया मौका


Punjab Election 2022: पंजाब में रुझानों के साथ ही Congress में बगावत की आहट, सांसद ने ट्वीट कर उठाए गंभीर सवाल