Punjab Election Results 2022: पंजाब के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पहली प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने एक ट्वीट में कहा है कि मैं पंजाब की जनता के जनादेश को सहर्ष स्वीकार करता हूं और आम आदमी पार्टी और भगवंत मान को जीत के लिए बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि वह लोगों की आकांक्षाएं पूरी करेंगे.
बता दें सीएम चन्नी चमकौर साहिब और भदौड़ दोनों सीटों से विधानसभा चुनाव हार गए हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है. ताजा रुझानों के अनुसार पार्टी 91 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 17, शिअद 6, बीजेपी गठबंधन 2 और अन्य 1 सीट पर आगे है.
इस चुनाव में तमाम बड़े चेहरे हार गए. पंजाब लोक कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी चुनाव हार गए. उन्होंने एक ट्वीट में कहा-,''पूरी विनम्रता के साथ लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं.लोकतंत्र की जीत हुई है, पंजाबियों ने सांप्रदायिक और जातिगत लाइन से ऊपर उठकर पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है.आम आदमी पार्टी पंजाब और भगवंत मान को बधाई.''
इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू भी अमृतसर में चुनाव हार गए हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने हराया. दूसरी ओर आप की इस जीत पर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, पंजाब के लोगों ने इंकलाब करके दिखा दिया है. पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि, पंजाब के लोगों ने ये कर दिखाया कि पंजाब के कई बड़े नेता चुनाव हार गए.
Punjab Election Results 2022: पंजाब के भावी सीएम भगवंत मान धुरी सीट पर 58,206 वोट के अंतर से जीते