Punjab Election Results 2022: पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के परिणाम आ रहे हैं. गुरुवार को सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में शुरुआती रुझान आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पक्ष में आते दिखाई दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस (Congress) पीछे है. समाचार लिखे जाने तक शिरोमणि अकाली दल और बसपा का गठबंधन 4 सीटों पर आगे है. तो वहीं पंजाब लोग कांग्रेस (Punjab Lok Congress), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिरोमणि अकाली दल- संयुक्त का गठबंधन 1 सीटों पर आगे हैं. 


बात कांग्रेस की करें तो वह फिलहाल  18 सीटों पर आगे हैं और आम आदमी पार्टी 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 


बता दें इस चुनाव में भाजपा और कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब लोक कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रही है वहीं शिअद, बसपा के साथ मैदान में उतरी है. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रहे हैं.


एग्जिट पोल के अनुसार पंजाब में आम आदमी पार्टी बहुमत के करीब पहुंच सकती है तो वहीं कांग्रेस की सीटें पहले से बहुत कम होने के आसार हैं.


पंजाब में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के बीच माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम उम्मीदवार घोषित किया है तो वहीं कांग्रेस सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है.


यह भी पढ़ें:


Punjab Election Result 2022 LIVE Updates: पंजाब की 117 सीटों पर आज होगा फैसला, पंजाब से आया पहला रुझान, कांग्रेस एक सीट पर आगे


Punjab Election Result 2022: क्या हैं पंजाब चुनाव के नतीजों के मायने? चरणजीत सिंह चन्नी की होगी वापसी या होगा 'खेल'