Punjab Election Results 2022: पंजाब के रुझानों में AAP को बहुमत, मनीष सिसोदिया बोले- जनता ने दिया केजरीवाल मॉडल को दिया मौका
Punajb Election Results 2022: पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के चुनाव के परिणाम आना जारी हैं. रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है.
Punajb Election Results 2022: पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के चुनाव के परिणाम आना जारी हैं. रुझानों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. राज्य में आम आदमी पार्टी की सफलता पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पंजाब ने केजरीवाल मॉडल को मौका दिया है. आज उनकी सरकार का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो चुका है. यह 'आम आदमी' की जीत है.
उत्तराखंड के चुनाव परिणाम पर उन्होंने कहा कि हमने गोवा, उत्तराखंड और यूपी में उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन कहीं न कहीं पंजाब पर फोकस था. धीरे-धीरे इन राज्यों के लोग भी हमारी पार्टी पर विश्वास करने लगेंगे. समाचार लिखे जाने तक आम आदमी पार्टी 88, कांग्रेस 15 , शिअद 9, बीजेपी गठबंधन 4 और अन्य के खाते में 1 सीट पर आगे है.
बता दें इस चुनाव में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की हालत भी ठीक नहीं है. उन्हें अमृतसर ईस्ट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी जीवन ज्योत कौर ने करीब 10 बजे तक 600 वोटों से पीछे थे. वहीं, बात करें पंजाब के पूर्व सीएम और दिग्गज नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की तो इस बार उन्हें भी आप ने परेशान कर दिया है. 10 बजे तक की गिनती में कैप्टन अमरिंदर सिंह को पटियाला सीट पर आप के अजीत पाल सिंह कोहली ने करीब 8 हजार वोटों से पीछे थे.
यह भी पढ़ें: