Punjab Election Results 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणाम लगभग अब सबके सामने हैं. 92 सीटों पर बढ़त बनाकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है वहीं कांग्रेस (Congress) का सूपड़ा साफ हो गया. कांग्रेस सिर्फ 18 सीटों पर ही बढ़त बना पाई जबकि शिरोमणि अकाली (Shiromani Akali Dal) और बसपा (BSP) का गठबंधन सिर्फ 4 सीटों पर बढ़त बना पाई है वहीं अन्य के हिस्से में 1 और बीजेपी (BJP) और पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress)का गठबंधन 2 सीटों पर आगे है.

  


इन सबके बीच पंजाब में शिरोमणि अकाली दल का प्रदर्शन पंजाब में चर्चा का विषय बना हुआ है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य में नंबर 3 की पार्टी रही शिअद इस चुनाव में भी नंबर 3 पर ही है लेकिन उसकी सीटों की संख्या इकाई में आ गई है. 


वोट प्रतिशत भी घटा
2017 में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने वाली शिरोमणि अकाली दल के हिस्से 25.2  फीसदी वोट और 15 सीटें आई थीं. वहीं इस बार शिरोमणि अकाली दल का वोट फिसदी घटकर 18.36 फीसदी हुआ है लेकिन सीटें सिर्फ 3 हैं. 


समाचार लिखे जाने तक शिअद 2 सीटें जीत चुकी थी और 1 पर आगे थी. साल 1920 में स्थापित हुई शिअद का प्रदर्शन इस चुनाव में इस हद तक खराब रहा कि आखिरी बार चुनाव लड़ने का दावा करने वाले प्रकाश सिंह बादल, शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया भी चुनाव हार गए.


बात 2012 के पंजाब चुनाव की करें तो उस वक्त 56 सीटें जीती थी और सरकार बनाई थी. हालांकि साल 2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी की मौजूदगी ने उसे नुकसान पहुंचाया और वह ना सिर्फ चुनाव हारी बल्कि  उसकी सीटों की संख्या भी कम हो गई थी.


यह भी पढ़ें:


Punjab Election Result 2022 : पटियाला में चुनाव हारने के बाद क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, आप ने कितने वोटों से हराया


Punjab Election Result: पंजाब में बड़ी जीत पर बोले अरविंद केजरीवाल - मुझे आतंकवादी बताने वालों को जनता ने दे दिया जवाब