Punjab Election Results: कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के ऊपर फोड़ा पंजाब की हार की ठीकरा, कहा- सत्ता विरोधी लहर से नहीं पा सके पार
Punjab Election Results 2022: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पंजाब में हम अमरिंदर सिंह सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल को लेकर सत्ता विरोधी लहर से पार पाने में नाकाम रहे.
Punjab Election Results 2022: पंजाब में मिली करारी हार का ठीकरा कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर फोड़ दिया है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पंजाब में हम अमरिंदर सिंह सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल को लेकर सत्ता विरोधी लहर से पार पाने में नाकाम रहे. लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया है.
'जीत मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई'
वहीं सुरजेवाला ने पंजाब में मिली शिकस्त के बाद कहा कि हम सिर्फ चुनाव हारे हैं, हिम्मत नहीं. उन्होंने कहा कि हम जीत मिलने तक लड़ना जारी रखेंगे और नई रणनीति के साथ लौटेंगे. उन्होंने कहा, "हम उत्तर प्रदेश, उत्तरराखंड, मणिपुर और गोवा बहेतर चुनाव लड़े लेकिन जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए.
हमें सीख लेनी है और कड़ी मेहनत करनी है."
'हार पर करेंगे मंथन'
सुरजेवाला ने आगे कहा, "हम जातिवाद और धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति से इतर जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़े। लेकिन भावनात्मक मुद्दे जनता से जुड़े मुद्दे पर हावी हो गए. हम जनता के मुद्दों बेरोजगारी, महंगाई, अर्थव्यवस्था की स्थिति को उठाएंगे. हम हार के कारणों का गहन तरीके से आत्ममंथन और आत्मचिंतन करेंगे."
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)