Punjab Election Results: पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद जानें क्या बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह
पंजाब में सभी सीटों के रुझान आ गए हैं जिसमें आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं इन रुझानों पर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'मैं जनता के फैसले को स्वीकारता हूं.'

Punjab Election Results: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. पंजाब में इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी इतिहास रचने जा रही है. पंजाब में सभी सीटों के रुझान आ गए हैं जिसमें आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं इन रुझानों पर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'मैं जनता के फैसले को स्वीकारता हूं.'
दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, "मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं. पंजाबियों ने सांप्रदायिक और जातिगत रेखाओं से ऊपर उठकर मतदान करके पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है"
I accept the verdict of the people with all humility. Democracy has triumphed. Punjabis have shown true spirit of Punjabiyat by rising and voting above sectarian and caste lines.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) March 10, 2022
Congratulations to @AAPPunjab and @BhagwantMann.
बता दें, पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों को लेकर रुझान सामने आ गए हैं. रुझानों में आम आदमी पार्टी को बढ़त हासिल होने के बाद जश्न भी शुरू हो गया है. भगवंत मान के घर पर भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जुटे हैं और जीत का दावा करते हुए जश्न मना रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी को 88 सीटों पर बढ़त मिली है. वही प्रदेश में कांग्रेस को महज 16 सीटों पर ही बढ़त हासिल है. वही बीजेपी को महज 4 सीटों पर ही बढ़त मिलती दिख रही है. शिरोमणि अकाली दल को 8 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. हालांकि ये आंकड़ा कुछ अंतर के साथ बदल रहा है. लेकिन रुझानों में प्रदेश में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है.
पंजाब में जबरदस्त रुझानों के बाद आम आदमी पार्टी जश्न मना रही है. वहीं इस बीच पार्टी नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी कांग्रेस की रिप्लेसमेंट बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान जल्द ही सीएम के रूप में शपथ लेंगे, पंजाब के लोगों ने आप को मौका देने का मन बना लिया है. बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था. राज्य में कुल 71.95 प्रतिशत मतदान हुआ था. पिछले तीन विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार सबसे कम मतदान हुआ. 2017 पंजाब विधानसभा चुनाव में 77.40 फीसदी मतदान हुआ था.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

