Punjab Election Results: योगेंद्र यादव ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत को बताया असाधारण, कही ये बात
Punjab Election Results 2022: योगेंद्र यादव ने कहा कि राज्य के लोगों ने आम आदमी पार्टी को अपना जनादेश दिया है क्योंकि यह खुद को आखिरी विजिबल पॉलिटिकल पार्टी के रूप में पेश करने में कामयाब रही है.
![Punjab Election Results: योगेंद्र यादव ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत को बताया असाधारण, कही ये बात Punjab Election Results Yogendra Yadav calls Aam Aadmi Party victory in Punjab extraordinary hss Punjab Election Results: योगेंद्र यादव ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत को बताया असाधारण, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/680db01ae9598d326b873ac22bb4027a_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Election Results 2022: स्वराज इंडिया के अध्यक्ष और आप के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने गुरुवार को पंजाब में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के प्रदर्शन को "शानदार और असाधारण" करार दिया, लेकिन कहा कि यह एक पार्टी की सफलता के बजाय चुनावी जंग में राजनीतिक प्रतिष्ठान की विफलता है. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने आम आदमी पार्टी (आप) को अपना जनादेश दिया है क्योंकि यह खुद को आखिरी विजिबल पॉलिटिकल पार्टी के रूप में पेश करने में कामयाब रही है.
योगेंद्र यादव ने उन चुनौतियों के बारे में बताया है जिनका आम आदमी पार्टी को सत्ता में आने के बाद सामना करना पड़ेगा. उन्होंने राज्य में सत्ता में आने के बाद आप को जिन पांच प्रमुख चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. यादव ने कहा, "संघवाद और क्षेत्रीय भावनाओं का सम्मान करना होगा, क्योंकि पंजाब ने हमेशा केंद्रीय नियंत्रण से दूरी रखी है और 'दिल्ली दरबार' के नियंत्रण को खारिज कर दिया है."
बताया शानदार जीत
योगेंद्र यादव ने आगे कहा, "यह कहने की जरूरत नहीं है कि पंजाब में उनकी सफलता शानदार, असाधारण है. असली सवाल यह है कि क्या यह आम आदमी पार्टी की सफलता है या पूरे राजनीतिक प्रतिष्ठान की विफलता है." बतादें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी लगभग 92 सीटें जीतती नजर आ रही है. पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. भगवंत मान पंजाब के नए मुख्यमंत्री बनेंगे.
ये भी पढ़ें
Punjab Election Results 2022: पंजाब के भावी सीएम भगवंत मान, धुरी सीट पर 58,206 वोट के अंतर से जीते
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)