Punjab Election: Sidhu बोले- चर्च भी जाता हूं, मंदिर-मस्जिद भी, किसी की हिम्मत नहीं कोई ईसाइयों को आंख दिखाए
Punjab Elections 2022: अमृतसर ईस्ट में चुनाव प्रचार करने गए सिद्धू ने कहा- मैं चर्च भी जाता हूं, मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारा भी. जबतक मैं जिंदा हूं ईसाइ धर्म की ओर कोई आंख उठाकर भी नहीं देखेगा.
Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 20 फरवरी को होगी. इससे पहले सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीकों से जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में कल कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने ईसाइयों (Christians) को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अपनी विधानसभा सीट अमृतसर ईस्ट (Amritsar East) में चुनाव प्रचार करने गए सिद्धू ने कहा कि मैं चर्च भी जाता हूं, मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारा भी. जबतक मैं जिंदा हूं ईसाइ धर्म की ओर कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता.
सबका एक ही कानून है- सिद्धू
सिद्धू ने कहा, ''मैं चर्च, मस्जिद, गुरुद्वारा और हाल ही में वैष्णो देवी का भी दौरा किया. सबका एक ही कानून है. जब तक मैं जीवित हूं, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कोई भी ईसाई धर्म पर बुरी नजर नहीं डाल सकता है.''
#WATCH | "I went to Church, Masjid, Gurudwara, & recently visited Vaishno Devi because there is only one universal law... As long as I'm alive, I assure you that no one can cast an evil eye on Christianity," said Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu in Amritsar East today pic.twitter.com/70c5BENPNH
— ANI (@ANI) February 10, 2022
एक हफ्ते में दूसरी बार वैष्णों देवी गए सिद्धू
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में वैष्णों देवी की यात्रा पर गए थे. ये हफ्ते में उनकी दूसरी यात्रा थी. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सिद्धू यह सब हिंदुओं को लुभाने के लिए कर रहे हैं. सिद्धू के सामने यहां अकाली दल से बिक्रम सिंह मजीठिया मैदान में हैं. दोनों नेताओं के बीच कड़ी टक्कर है, जिससे ये सीट हॉट सीट बन गई है.
चुनावी विशेषज्ञ मानते हैं कि अमृतसर ईस्ट सीट पर हिंदुओं की अच्छी खासी आबादी है. यही वजह है कि वह हिंदू समुदाय को लुभाने के लिए वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-