Punjab Elections: क्या किसानों की कर्ज माफी से कांग्रेस फिर चखेगी सत्ता का स्वाद? जानिए कितने हजार करोड़ करेगी खर्च
Punjab Elections 2022: सीएम चन्नी ने किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का एलान किया. इस कर्ज माफी में ऐसे किसान शामिल होंगे, जो पांच एकड़ तक की जमीन के मालिक हैं.
Punjab Elections 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए अब दो महीने से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राज्य के किसानों को रिझाने के लिए बड़ा फैसला किया है. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का एलान किया. दो लाख रुपए की इस कर्ज माफी में ऐसे किसान शामिल होंगे, जो पांच एकड़ तक की जमीन के मालिक हैं. जानिए चन्नी सरकार कर्ज माफी पर कितने हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी.
1200 करोड़ रुपए जारी करने का एलान
सीएम चन्नी ने मौजूदा कर्ज माफी योजना के तहत 2 लाख रुपए तक के लोन की माफी के लिए 1200 करोड़ रुपए जारी करने का एलान किया है. धनराशि जारी करने से लगभग 1.09 लाख छोटे और सीमांत किसानों को लाभ होने की उम्मीद है, जिनके पास पांच एकड़ तक की भूमि है. राज्य सरकार पहले ही 5.63 लाख किसानों का 4610 करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर चुकी है. इनमें-
- 1.34 लाख छोटे किसानों को 980 करोड़ रुपये की राहत मिली.
- 4.29 लाख सीमांत किसानों को 3,630 करोड़ रुपये की लोन माफी का लाभ मिला.
किसानों को रिझा रही चन्नी सरकार?
एफआईआर वापसी
लोन माफी के अलावा संयुक्त किसान मोर्चा की एक और बड़ी मांग को स्वीकार करते हुए चन्नी ने पंजाब पुलिस की तरफ से उन किसानों के खिलाफ दर्ज सभी एएफआईआर 31 दिसंबर तक रद्द करने की भी घोषणा की, जिन्होंने राज्य में केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध किया था.
17 किसानों के परिवार के सदस्यों को नौकरी
चन्नी ने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 17 किसानों के परिवार के सदस्यों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी के नियुक्ति पत्र भी सौंपे.
पराली को लेकर दर्ज मामले भी वापस
चन्नी ने पुलिस महानिदेशक को राज्य भर में कृषि कानून विरोधी आंदोलन और धान की पराली जलाने के मामलों में शामिल विभिन्न किसानों के खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी रद्द करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं तुरंत पूरी करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा भी की है कि सरकार पांच एकड़ भूमि पर एक नायाब स्मारक का भी निर्माण करेगी.