Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर के पाकिस्तान वाले बयान पर भड़के सिद्धू, बोले- उन्हें अमृतसर ले जाकर झटके लगवाओ
Punjab Assembly Elections: अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया था. इस पर सिद्धू काफी भड़क गए और उन्होंने विवादित बयान दे दिया.
Navjot Singh Sidhu: पंजाब विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी भी काफी तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने सोमवार को चौंकाने वाला बयान दिया था. अमरिंदर ने दावा किया था कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को मंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने उनसे रिक्वेस्ट की थी. उनके इस बयान पर सिद्धू भड़क गए और उन्होंने विवादित बयान दे दिया. पिछले दिनों अमरिंदर ने कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने का एलान किया था. वे विधानसभा चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन करके मैदान में उतर रहे हैं. कैप्टन और सिद्धू के बीच पुरानी तकरार अब खुलकर सामने आ रही है.
क्या बोले नवजोत सिंह सिद्धू
कैप्टन के पाकिस्तान वाले बयान पर नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को अजीबोगरीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि, "कैप्टन को अमृतसर ले जाकर झटके लगाओ. अमरिंदर की इन बातों का पंजाब की तरक़्क़ी से क्या लेना-देना? पांच साल से वह चुप क्यों बैठे रहे?" इससे पहले सिद्धू ने अमरिंदर सिंह को फुंका हुआ कारतूस बताया था. दोनों नेताओं के बीच पुरानी तकरार अब और ज्यादा बढ़ गई है. इन दोनों की तकरार के चलते ही अमरिंदर ने कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने का एलान किया था.
कैप्टन अमरिंदर ने क्या दावा किया था?
नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि नवजोत सिंह सिद्धू को कैबिनेट मंत्री बनाने के लिए उनके पास पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का संदेश आया था. पाकिस्तान के पीएम ने कहा था कि वह सिद्धू को अपनी कैबिनेट में जगह दें, तो वे कैप्टन के शुक्रगुजार रहेंगे. गौरतलब है कि अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को कैबिनेट से हटा दिया था. बाद में दोनों के बीच में तकरार बढ़ गई और अमरिंदर ने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया.
यह भी पढ़ेंः Punjab Poll Of Polls: पंजाब में पोल ऑफ पोल्स में कांग्रेस और AAP दोनों को झटका, जानें सर्वे के आंकड़ों में क्या है