Punjab Exit Poll Result 2022 : पंजाब में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को राज्य के एग्जिट पोल सामने आए. ABP Cvoter सर्वे के अनुसार राज्य में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बन सकती है. एबीपी सी वोटर सर्वे के अनुसार राज्य में आम आदमी पार्टी 51 से 61, कांग्रेस (Congress) को सिर्फ 22 से 28 और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के 19 से 26 सीटें जीतने का अनुमान है.
वहीं एग्जिट पोल पर राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा है कि अब ये बक्से ही बताएंगे कि क्या होना है तो 10 मार्च तक इंतजार कीजिए.
किसके हिस्से में कितने फीसदी वोट?
दूसरी ओर पंजाब में आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि अगले 5 वर्षों के लिए अपने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों के भविष्य की बागडोर किसके हाथों में रखेंगे, इसका जनादेश मशीनों (ईवीएम) में बंद है. 10 को नतीजे आएंगे, हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करेंगे.
सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 27 फीसदी , आम आदमी पार्टी को 39 फीसदी ,अकाली दल को 21 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इसके साथ ही बीजेपी और अमरिंदर सिंह के गठबंधन को 9 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. अन्य के खाते में 4 फीसदी वोट जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: