देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार शाम एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में वर्ष 2017 के चुनाव में मात्र 20 सीटें पाने वाली आम आदमी पार्टी इस बार सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार आप के खाते में 51 से 61 सीटें आ सकती हैं.
इस संबंध में कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ से जब पंजाब में आप के सरकार बनाने वाले एग्जिट पोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बस 3 दिन और प्रतीक्षा करें क्योंकि 10 मार्च को स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी.
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आज एग्जिट पोल आंकड़ों में आम आदमी पार्टी पंजाब में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक आप के खाते में 51 से 61 सीटें आ सकती है. कांग्रेस 22 से 28 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है. शिरोमणि अकाली दल को 20 से 26 सीटें हासिल कर सकती हैं. बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन को 7 से 13 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में एक से 5 सीटें सकती हैं.
एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं. कांग्रेस पार्टी के हिस्से 27 फीसदी वोट आ सकते हैं. शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी का गठबंधन 21 फीसदी वोट के साथ तीसरे नंबर पर रह सकता है. बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन बी 9 फीसदी वोट हासिल करता हुआ दिखाई दे रहा है. अन्य दलों के हिस्से में चार फीसदी वोट आ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:
पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?