नई दिल्ली: चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पंजाब के फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र के चार बूथों पर कोई भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा. फिरोजपुर छावनी इलाके के बूथ संख्या 61, 62, 63 और 64 पर मतदान कर्मचारी लोगों के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन कोई अपने मताधिकार का प्रयोग करने नहीं आया.


पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस. करुणा राजू ने रविवार की शाम बताया कि सूचना है कि इन चार बूथों पर मतदान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि इन बूथों के लिए 4,500 मतदाता पंजीकृत हैं.


ये भी पढ़ें: Exit Poll: बीजेपी ने कहा- और भी अच्छा होगा, कांग्रेस बोली- जमीनी हकीकत अलग है


राजू ने बताया कि मामले की जांच करने पर पता चला कि सेना की इकाइयां यहां से चली गई हैं, इसलिए यहां कोई वोट डालने नहीं पहुंच सका.


आपको बता दें कि आम चुनाव के सातवें चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के मुताबिक रविवार शाम सात बजे तक पंजाब की 13 सीटों पर 60.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें:


सुशील मोदी का मानहानि मामला: कोर्ट में आज व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे राहुल गांधी


उड़ते विमान में यात्री को पड़ा दिल का दौरा, जामनगर वायुसेना स्टेशन पर उतारा गया एयर इंडिया का प्लेन 


Exit polls: सभी सर्वे से उलट न्यूज एक्स-नेता ने कहा, NDA को नहीं मिलेगा पूर्ण बहुमत


जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में आतंकवादियों ने पीडीपी कार्यकर्ता को गोली मारी