Punjab Assembly Election Latest News: पंजाब के सियासी रण में एक्टर सोनू सूद कूद गए हैं. उनकी बहन मालविका सूद (Malvika Sood) मोगा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. सोनू सूद (Sonu Sood) ने बहन के लिए प्रचार के दौरान कहा कि मेरी मां प्रोफेसर रहीं और उन्होंने जीवन भर बच्चों को पढ़ाया. मेरे पिता एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. यहां स्कूल, कॉलेज और धर्मशालाएं हमारी जमीनों पर बनाई गई हैं. ये हमारे खून में है.


सोनू सूद ने कहा कि मेरी बहन ने इससे ज्यादा जिम्मेदारी ली है. हमारे शहर में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन की सुविधा उनके जरिए ही दी गई थी. जहां तक शिक्षा और लोगों की मदद करने की बात है तो उन्होंने मोगा में बड़े पैमाने पर काम किया है. लोगों ने ही उन्हें सिस्टम का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया है.  


वहीं मालविका सूद ने कहा कि मैंने अपने भाई से बात की, कि जब तक हम दोनों में से कोई एक सिस्टम का हिस्सा नहीं बनेगा, हम मोगा में विकास नहीं कर पाएंगे. मैंने सोचा कि मैं यहां रहती हूं, मैं ही क्यों न इसका हिस्सा बनूं? ताकि हम अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकें और उनकी मदद कर सकें. मैं मोगा शहर में रहती हूं. हमने यहां सिविल अस्पताल बनाने के बारे में सोचा था. मैंने कई लोगों के लिए COVID टीकाकरण की सुविधा प्रदान की और शिविर लगवाए. मुद्दे थे, विकास वैसा नहीं था जैसा मैं चाहती थी.


सोनू सूद की बहन मालविका सूद हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई थीं. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवतोज सिंह सिंह मालविका सूद के घर पहुंचे और उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इस दौरान सोनू सूद भी घर पर ही मौजूद थे. 


 






मालविका क्या बोलीं?


कांग्रेस में शामिल होने के बाद मालविका सूद ने कहा था कि "बीते दिनों चन्नी साहब के फैसलों से पूरे पंजाब में उनकी वाहवाही हो रही है." इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे पुरानी पार्टी है. हम सबको कांग्रेस को सबसे ऊपर ले जाना है. कांग्रेस ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया था, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी आगामी चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब में सीएम का चेहरा बना सकती है. 


बोल रहा पंजाब


वीडियो के साथ लिखा गया, "बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ." इस वीडियो में सोनू सूद खेत के पास बैठे नज़र आ रहे हैं. वो कहते है, "असली चीफ मिनिस्टर वो या असली राजा वो जिसको ज़बरदस्ती कुर्सी पर लाया जाए. उसको संघर्ष न करनी पड़े. उसको बताना न पड़े कि मैं चीफ मिनिस्टर का उम्मीदवार हूं, मैं इसके लायक हूं. वो ऐसा होना चाहिए जो बैकबेंचर हो, उसको पीछे से उठाकर लेकर आएं और बोलें कि तू इसके काबिल है तुम बनो. वो जो बनेगा वो देश बदल सकता है."


ये भी पढ़ें: UP Assembly Elections 2022: कभी सपा राज में बोलती थी ठाकुर नेताओं की तूती, अब टिकट के भी पड़े लाले, कहीं वजह ये तो नहीं


ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर का शायराना तंज- जनता सपा से पूरी तरह खफा है, अखिलेश यादव कहेंगे कि ईवीएम बेवफा है