ABP CVoter Survey Punjab Election 2022: पंजाब में चुनावी सरगर्मियां उफान पर हैं. इस बार मुकाबला कड़ा है, क्योंकि सियासी मैदान में कई खिलाड़ी ताल ठोक रहे हैं. सत्ता पर काबिज़ कांग्रेस वापसी का दावा कर रही है, लेकिन उसे आम आदमी पार्टी कड़ी टक्कर देती नज़र आ रही है. वहीं कांग्रेस से अलग हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल भी मैदान में है और बीएसपी के साथ चुनाव लड़ रही है. इन सब के अलावा किसानों का एक धड़ा भी इस बार के चुनाव में ताल ठोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
पंजाब में इन्हीं पार्टियों की वजह से सियासत दिलचस्प हो चली है. इधर चुनावी समर में लगातार एजेंसियां और टीवी चैनल्स चुनावी सर्वे और ओपिनियन पोल कर जनता का मूड जानने की कोशिश में लगे हुए हैं. एबीपी न्यूज़ भी सी वोटर के साथ लगातार पंजाब में लोगों के मूड का भांप रहा है. इस बीच हम आपके लिए महापोल यानी पोल ऑफ पोल्स के आंकड़े लेकर आए हैं.
प्रमुख ओपिनियन पोल पर नज़र डालने से साफ है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ता के सबसे करीब नज़र आ रही है, लेकिन दो सर्वे को छोड़कर पार्टी को कोई भी बहुमत नहीं देता दिख रहा. वहीं कांग्रेस को भी केवल डीबी लाइव (देशबंधु लाइव) ही सत्ता हासिल करता दिखा रहा है. इस सर्वे में कांग्रेस के 62-64 सीट जीतने की संभावना जताई है. जबकि इंडिया अहेड- ईटीजी के सर्वे में AAP को 59-64 सीटें और इंडिया न्यूज़ के सर्वे में 58-65 सीटें मिलती दिख रही हैं. महापोल के फाइन आंकड़ों में AAP कांग्रेस से आगे डॉरूर दिख रही है, लेकिन उसे बहुमत नहीं मिल रहा.
पंजाब का महापोल
कुल सीट- 117
कांग्रेस - आप- अकाली- बीजेपी
C Voter- 37-43 52-58 17-23 1-3
Zee-डिजाइन बॉक्स्ड 35-38 36-39 32-35 4-7
Republic P-MARQ- 42-48 50-56 13-17 1-3
Polstrat NewsX - 40-45 47-52 22-26 1-2
India Ahead-ETG- 40-44 59-64 8-11 1-2
DB Live- 62-64 34-36 12-14 2-4
Time now- VETO 41-47 54-58 11-15 1-3
India News- जन की बात 32-42 58-65 15-18 1-2
-------------------------------------------------
Poll of Polls- 41-46 49-53 16-20 1-3