Punjab Result 2022: मोबाइल रिपेयर की दुकान में नौकरी, मां हैं सफाई कर्मचारी... मुख्यमंत्री चन्नी को 37 हजार वोटों से हराने वाले लाभ सिंह उगोके कौन हैं?
Punjab Result: अगर हम आपको ये बताएं कि पंजाब के मुख्यमंत्री को एक मोबाइल रिपेयर की दुकान में काम करने वाले शख्स ने हराया है तो यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा. लेकिन यही सच है.
![Punjab Result 2022: मोबाइल रिपेयर की दुकान में नौकरी, मां हैं सफाई कर्मचारी... मुख्यमंत्री चन्नी को 37 हजार वोटों से हराने वाले लाभ सिंह उगोके कौन हैं? Punjab Result 2022 AAP Candidate Labh Singh Ugoke defeat CM Charanjit Singh Channi Bhadaur work in Mobile repare shop his profile Punjab Result 2022: मोबाइल रिपेयर की दुकान में नौकरी, मां हैं सफाई कर्मचारी... मुख्यमंत्री चन्नी को 37 हजार वोटों से हराने वाले लाभ सिंह उगोके कौन हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/3e337c43a1879c58abe3d829504cf306_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Result: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई दिख रही है. इस चुनाव में सबसे बड़ी बात ये रही कि कई दिग्गज उम्मीदवार चारों खाने चित हो गए. जिनमें सबसे बड़ा नाम सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का है, जो अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार गए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुख्यमंत्री को भदौर सीट से हराने वाला उम्मीदवार कौन था?
37 हजार से ज्यादा वोटों से चन्नी को दी मात
अगर हम आपको ये बताएं कि पंजाब के मुख्यमंत्री को एक मोबाइल रिपेयर की दुकान में काम करने वाले शख्स ने हराया है तो यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा. लेकिन यही सच है. दरअसल आम आदमी पार्टी के इस उम्मीदवार का नाम लाभ सिंह उगोके है, जिन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को 37,558 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. आइए आपको बताते हैं कि आम आदमी पार्टी के इस उम्मीदवार के पास कितनी संपत्ति है और इनके घर में कौन क्या काम करता है.
मां करती है सफाई कर्मचारी का काम, पिता करते हैं मजदूरी
पंजाब की भदौर विधानसभा सीट से चरणजीत सिंह चन्नी को टक्कर देने वाले लाभ सिंह उगोके पंजाब की एक मोबाइल रिपेयर की दुकान में काम करते हैं. इतना ही नहीं उनकी माता जी एक सरकारी स्कूल में बतौर सफाई कर्मचारी काम करती हैं. वहीं पिता खेतों में मजदूरी करते हैं. यही जानकारी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जीत के बाद दी और कहा कि, एक आम आदमी सोचता है कि वो क्या कर सकता है, लेकिन अगर चाहे तो आम आदमी कुछ भी कर सकता है.
अब बात करते हैं आम आदमी पार्टी के इस उम्मीदवार की चल और अचल संपत्ति के बारे में... चुनावी हलफनामे में लाभ सिंह उगोके ने अपनी संपत्ति के तौर पर एक हीरो हॉन्डा मोटरसाइकिल का जिक्र किया है, जिसे उन्होंने करीब 8 साल पहले खरीदा था. टिकट मिलने के बाद लाभ सिंह उगोके ने दावा किया था कि वो मुख्यमंत्री चन्नी को हराकर इतिहास रचेंगे.
ये भी पढ़ें -
कांग्रेस के 5 राज्यों में खराब प्रदर्शन पर आया राहुल गांधी का पहला बयान, जानें क्या कहा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)