राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, आडवाणी का जिक्र कर दिया विवादित बयान
राहुल गांधी ने चंद्रपुर की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने गुरू लालकृष्ण आडवाणी का अपमान किया है.
नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का अपमान किया. उन्होंने चंद्रपुर की रैली में विवादित बयान देते हुए कहा कि शिष्य गुरु के सामने हाथ भी नही जोड़ता. शिष्य (नरेंद्र मोदी) ने गुरू (लालकृष्ण आडवाणी) को जूता मारकर स्टेज से नीचे उतार दिया और ऐसे लोग हिंदू धर्म की बात करते हैं. किसी भी गुरू का अपमान करना हिंदू धर्म की संस्कृति नहीं है.
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि बीजेपी हिंदुत्व की बात करती है और हिंदुत्व में गुरू सर्वोच्च होता है. गुरू-शिष्य परंपरा की बात करते हैं तो पीएम मोदी का गुरू कौन है-आडवाणी जी लेकिन उनका अपमान किया गया.
दरअसल ये बयान ऐसे समय में आया है जब लालकृष्ण आडवाणी को लोकसभा चुनाव के लिए उनकी परंपरागत सीट गांधीनगर से टिकट नहीं दिया गया और उनकी जगह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को वहां से उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि कल ही लालकृष्ण आडवाणी ने एक ब्लॉग भी लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राजनीतिक रूप से असहमत होने वालों को कभी को राष्ट्रविरोधी या देशद्रोही नहीं माना है.
इसके अलावा राहुल गांधी ने आज एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने परोक्ष रूप से राजनीति पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन अपरोक्ष रूप से उनसे नफरत करने वालों के लिए एक संदेश दिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट में नफरत करने वालों को कायर बताया है और कहा है कि वो कायर नहीं हैं.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि नफरत कायरता है. मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं है चाहे पूरी दुनिया नफरत से भरी हो. मैं कायर नहीं हूं. मैं नफरत और गुस्स के पीछे नहीं छुपने वाला हूं. मुझे सभी जीवों से प्यार है और इसमें वो लोग भी शामिल हैं जो अस्थाई रूप से नफरत में अंधे हो चुके हैं.
Hatred is cowardice.
I don’t care if the entire world is full of hatred. I am not a coward. I will not hide behind hate and anger. I love all living beings, including those temporarily blinded by hatred. — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 5, 2019
इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाबी ट्वीट किया है और राहुल गांधी को युवराज कहते हुए लिखा है कि ये घमंड और भ्रम का सटीक उदाहरण है. अब वो खास तौर से अपने आप के अलावा पूरी मानव जाति को नफरत से भरा देखते हैं. युवराज जल्दी ठीक हों !
Fine example of arrogance and delusion! Now he sees the entire humankind as full of hate, except himself of course. Get well soon Yuvraj! https://t.co/wGH5UMNCV5
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) April 5, 2019
इसके अलावा आज पुणे में छात्रों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी का घोषणापत्र भारत के लोगों की सोच की अभिव्यक्ति है और उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए 'न्याय' या न्यूनतम आय योजना से मध्यम वर्ग पर बोझ पड़ने की संभावना नहीं है.
Loksabha Election 2019: बीजेपी 8 अप्रैल को जारी करेगी अपना घोषणापत्र
PM Modi On ABP: पीएम मोदी के इंटरव्यू की Full Transcript, पढ़ें शब्दशः
PM Modi on ABP:SP-BSP गठबंधन पर बोले PM मोदी, 'लोकतंत्र में चुनौती होनी चाहिए'