Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा को चुनने के लिए तीसरे चरण में 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 116 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा. चूंकि इस चरण में केरल और गुजरात की सभी सीटों पर मतदान हो रहा है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अमित शाह दोनों की ही किस्मत दांव पर लगी है. इन दोनों के अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, मुलायम सिंह यादव, वरुण गांधी, जया प्रदा, आजम खान, सुप्रिया सुले और बदरुद्दीन अजमल वो बड़े नाम हैं जिनका भविष्य इसी चरण में तय हो रहा है.


वायनाड
राहुल गांधी पहली बार अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर राहुल गांधी का सीधा मुकाबला सीपीआई के उम्मीदवार पीपी सुनीर से है. बीजेपी ने इस सीट पर राहुल गांधी को चुनौती देने के लिए अपने सहयोगी बीडीजेएस के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली को मैदान में उतारा है.


गांधीनगर
गुजरात की गांधीनगर सीट हमेशा से ही बीजेपी का गढ रही है. पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी इसी सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचते रहे हैं. लेकिन इस बार बीजेपी ने आडवाणी की जगह अमित शाह को मैदान में उतारा है. यह पहला मौका है जब अमित शाह लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. अमित शाह का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ने के जे चावड़ा को उम्मीदवार बनाया है.


गुलबर्गा
16वीं लोकसभा में कांग्रेस के नेता विपक्ष रहे मल्लिकार्जुन खड़गे की किस्मत कर्नाटक की गुलबर्गा सीट पर दांव पर लगी है. इस सीट पर खड़गे का मुकाबला बीजेपी के उमेश जाघव से है.


तिरुवनन्तपुरम
कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर केरल की तिरुवनन्तपुरम सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार थरूर के मुकाबले में सीपीआई ने सी दीवाकरण को और बीजेपी ने कुम्मनम राजशेखरन को मैदान में उतारा है.


मैनपुरी
देश के दिग्गज नेताओ में से एक मुलायम सिंह यादव एसपी के टिकट पर मैनपुरी से चुनावी मैदान में है. यादव परिवार का गढ रही इस सीट पर मुलायम सिंह यादव का सीधा मुकाबला बीजेपी के प्रेम सिंह से है.


पीलीभीत
2009 में पहली बार पीलीभीत से चुनाव लड़ने वाले वरुण गांधी एक बार फिर इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में वरुण गांधी की मां मेनका गांधी इस सीट से चुनाव जीतने में कामयाब हुई थी. लेकिन इस बार वह सुल्तानपुर में शिफ्ट हो गई और इस सीट पर वरुण का मुकाबला एसपी के हेमराज वर्मा से होगा.


रामपुर
रामपुर सीट पर ना सिर्फ यूपी की बल्कि देश की नज़रें टिकी हुई है. इस सीट पर आजम खान और जयाप्रदा के बीच टक्कर है. 9 बार रामपुर से विधायक चुने जाने के बाद आजम खान एसपी के टिकट पर पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने उनका मुकाबला करने के लिए जयाप्रदा को मैदान में उतारा है. एसपी में रहते हुए जयाप्रदा इस सीट से दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं.


मधेपुरा
बिहार की मधेपुरा सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प है. शरद यादव आरजेडी के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं महागठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद पप्पू यादव से पर्चा दाखिल किया है. जेडीयू ने शरद यादव और पप्पू यादव का मुकाबला करने के लिए दिनेश चंद्र यादव को मैदान में उतारा है.


बारामती
महाराष्ट्र की बारामती सीट से शरद यादव की बेटी सुप्रिया सुले तीसरी बार किस्मत आजमा रही हैं. सुप्रिया इस सीट पर 2009 और 2014 में चुनाव जीतने में कामयाब रही हैं. इस बार सुप्रिया का मुकाबला बीजेपी के कंचन राहुल कुल से है.


धुबरी
असम की धुबरी सीट पर एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल एक बार फिर किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर अजमल का मुकबला कांग्रेस के अबू ताहिर अली और एजेपी के जावेद इस्लाम से है.


तीसरा चरण: 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 116 सीटों पर कल होगी वोटिंग


तीसरा चरण: 2014 में NDA को 67, तो यूपीए को 26 सीटों पर मिली थी जीत