जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में रैली करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को हत्या का आरोपी बताया. इसके बाद अमित शाह ने राहुल के इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए राहुल गांधी के कानूनी ज्ञान पर सवाल उठाए. अमित शाह ने यह भी कहा कि मेरे खिलाफ राजनीति से प्रेरित झूठा केस दर्ज किया गया था.
यह राजनीति से प्रेरित आरोप थे और कोई सबूत नहीं थे- अमित शाह
अमित शाह पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा था, ‘‘मर्डर एक्यूज्ड बीजेपी प्रमुख अमित शाह. वाह, क्या शान है!’’ इसपर अमित शाह ने कहा, ‘‘चलो मैं आपको फैसले का सार बताता हूं. मुझ पर झूठा मामला लगाया गया और कोर्ट ने पहले ही आदेश पारित कर दिया है कि यह राजनीति से प्रेरित आरोप थे और कोई सबूत नहीं थे. मैं राहुल गांधी के कानूनी ज्ञान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.’’
साल 2014 में फर्जी मुठभेड़ मामलों में बरी हुए थे अमित शाह
गौरतलब है कि साल 2014 में एक विशेष अदालत ने सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति कथित फर्जी मुठभेड़ मामलों में शाह को बरी कर दिया था. अदालत ने कहा था कि उनके खिलाफ ‘‘कोई मामला’’ नहीं बनता और उन्हें ‘‘राजनीतिक वजहों’’ से फंसाया गया था. बता दें कि राहुल गांधी मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सीहोरा में एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे. जबलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधि शाखा के अध्यक्ष विवेक तन्खा उम्मीदवार हैं.
सरकार आई तो राफेल भारत में बनेंगे- राहुल गांधी
अमित शाह को ‘मर्डर एक्यूज्ड’’ कहते हुए राहुल ने कहा, ‘‘जय शाह (अमित शाह के बेटे) ने 50 हजार रुपये के तीन माह में 80 करोड़ रुपये बना दिये और प्रधानमंत्री युवाओं से कहते हैं कि पकोड़ा बनाओ. उन्होंने सवाल किया, ‘‘…हमारे युवा राफेल क्यों नहीं बना सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप याद रखिये. मैं कह रहा हूं यहां से. राफेल हवाई जहाज को हिन्दुस्तान का युवा बनायेगा. राफेल हवाई जहाज के कांट्रेक्ट का फायदा हिन्दुस्तान को मिलेगा, फ्रांस को नहीं मिलेगा. कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी.’’
राहुल गांधी ने मोदी को भ्रष्टाचार और राफेल मामले पर देश में कहीं भी बहस की चुनौती देते हुए दावा किया कि यदि राफेल जेट विमान भारत में बनाया जाता तो जबलपुर, जहां आयुध सामग्री बनाने का कारखाना है, को फायदा होता और यहां के एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिलता.
एक चौकीदार के कारण सभी चौकीदारों का अपमान हुआ- राहुल गांधी
शहडोल में आमसभा में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ एक चौकीदार के कारण सभी चौकीदारों का अनादर हुआ है लेकिन सब चौकीदार चोर नहीं हैं. नरेन्द्र मोदी ने गरीबों को लूटकर भारत से पैसा लेकर विदेश भागे नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे करोड़पतियों की सहायता की.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसानों के कृषि कर्ज माफ करने का वादा पूरा करने का उल्लेख करते हुए कहा कि हम अपने वादे पर कायम रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इन प्रदेशों में आधे किसानों के कृषि रिण माफ हो गये हैं और शेष बचे किसानों के रिण आम चुनाव के बाद माफ हो जायेगें.’’
यह भी पढ़ें-
टला नहीं है खतरा, श्रीलंका पर अभी भी मंडरा रहे हैं संकट के बादल
बीजेपी ने गुरदासपुर से सनी देओल को दिया टिकट, चंडीगढ़ से किरण खेर उम्मीदवार
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और योगेंद्र यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
भोपाल: साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी पर असमंजस, डमी कैंडिडेट के रूप में आलोक संजर ने भरा नामांकन
राहुल ने अमित शाह को बताया हत्या का आरोपी, शाह बोले- राजनीति से प्रेरित झूठा केस किया गया था दर्ज
एबीपी न्यूज़
Updated at:
24 Apr 2019 06:38 AM (IST)
साल 2014 में एक विशेष अदालत ने सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति कथित फर्जी मुठभेड़ मामलों में शाह को बरी कर दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -