Lok Sabha Election 2024: अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच शुक्रवार (25 अगस्त) को जबरदस्त 'एक्स वॉर' देखने को मिला.
कांग्रेस ने शुक्रवार को एक्स अकाउंट पर राहुल गांधी की तस्वीर के साथ उनके बयान "मैं आपको गारंटी दे रहा हूं, 2024 में हम बीजेपी को हरा देंगे' को पोस्ट किया. जिसके बाद इस पोस्टर को बीजेपी ने एक्स पर शेयर करते हुए पलटवार किया है.
बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस के इस दावे पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से कांग्रेस को जवाब देते हुए लिखा, " गारंटी तो आपकी दादी ने भी दी थी- गरीबी हटाने की. बदले में उन्होंने देश को दी थी- इमरजेंसी. "
इससे पहले बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर करते हुए यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल के दौरान चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग को स्थगित करवा दिया, वैज्ञानिकों के साथ धोखा किया और अंतरिक्ष सौदे में भ्रष्टाचार हुआ. आज चंद्रयान-3 की सफलता का पूरा क्रेडिट नेहरू को देने वाली कांग्रेस का असली चेहरा जानने के लिए पूरा वीडियो देखें. "
वीडियो में बीजेपी ने कांग्रेस की सरकारों पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
राहुल ने लगाया था बीजेपी पर आरोप
राहुल गांधी ने बीजेपी के ऊपर संस्थानों को कब्जाने का आरोप लगाया लगाते हुए कहा था कि लोकतंत्र में एक पार्टी दूसरी पार्टी से लड़ती है. लेकिन आज बीजेपी ने हिंदुस्तान के सभी संस्थानों को कंट्रोल कर रखा है. उन्होंने कहा,'चाहे मीडिया हो, ब्यूरोक्रेसी हो, चुनाव आयोग हो या न्यायपालिका हो, बीजेपी सब पर आक्रमण कर रही है."
ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन के साथ जाने से दिल्ली में केजरीवाल को फायदा या नुकसान! इन दो सर्वे ने किया कंफ्यूज