Rahul Gandhi on PM Narendra Modi: संसद के निचले सदन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने (10 सितंबर, 2024) को वर्जीनिया के हर्नंडन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के कार्यक्रम में कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की भयनीति फौरन फुर्र हो गई थी. जो डर पैदा करने में साल लगे, वह एक सेकेंड में गायब हो गया.   


उत्तर प्रदेश (यूपी) के रायबरेली से कांग्रेस सांसद नेता ने कार्यक्रम के दौरान कहा, "आम चुनाव के बाद कुछ तो बदला है. कुछ लोग अब कहते हैं कि अब डर नहीं लगता है. अब डर निकल गया है. मेरे लिए यह रोचक है कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने कितना डर फैलाया. एजेसियों और मीडिया का दबाव था, एक सेकेंड में सब गायब हो गया. उस डर को बनाने में साल लगे, प्लानिंग चली और पैसा लगा पर पल भर में वह डर चला गया."






नरेंद्र मोदी पर क्या बोले राहुल गांधी?


नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, "संसद भवन में मैं पीएम को सामने से देखता हूं. 56 इंची सीने और ईश्वर से सीधे कनेक्शन वाला पीएम नरेंद्र मोदी का आइडिया भी अब इतिहास बन चुका है. उन्हें भी इस बात का अहसास है, भारत भी यह बात समझ चुका है और उनकी सरकार के लोग भी यह बात अच्छे से समझ चुके हैं."






जब कांग्रेस के ट्रेजरर की हवा निकली!


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्पीच के दौरान बोले, "चुनाव के तीन महीने पहले हमारे सभी खाते सील कर दिए गए थे. हमारे पास चुनाव के लिए पैसे नहीं थे. हम चर्चा कर रहे थे कि अब क्या करना है. ट्रेजरर की तो हवा निकल गई थी. वह सोच रहे थे कि अब वह क्या करें! मेरे सामने यह बिल्कुल नया अनुभव था. मैंने तब कहा था कि जो होगा देखा जाएगा. बाद में हम चुनाव में गए."


देखें, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर क्या बोले?






यह भी पढ़ें- Kolkata Rape Case: ऊंची आवाज में बोलने लगे वकील, CJI से पड़ी कड़ी फटकार- 2 घंटे से देख रहा हूं...