नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान धुआंधार चुनाव प्रचार किया. पिछले तीन महीने में राहुल गांधी ने करीब 150 जनसभाएं और रोडशो में भाग लिया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने आठ बार संवाददाता सम्मेलन किया और कई मीडिया समूहों को साक्षात्कार भी दिए.
कांग्रेस पार्टी के मुताबिक राहुल गांधी ने तीन फरवरी को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनसभा करने के साथ ही इस लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान का आगाज किया था. राहुल गांधी का चुनाव प्रचार 17 मई को हिमाचल प्रदेश के सोलन में जनसभा के साथ संपन्न हुआ. करीब साढ़े तीन महीनों के धुआंधार चुनावी अभियान के दौरान राहुल गांधी ने आठ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने 17 मई की शाम कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया जो इस चुनावी अभियान में उनका आखिरी संवाददाता सम्मेलन था. राहुल गांधी ने कई रोडशो भी किए जिनमें अमेठी और वायनाड में किए गए रोडशो प्रमुख हैं जहां से वह खुद चुनाव लड़ रहे हैं. प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने देश के तकरीबन सभी क्षेत्रों का दौरा किया और कांग्रेस और सहयोगी दलों के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.
कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी उत्तर प्रदेश और देश के कई दूसरे हिस्सों में धुआंधार प्रचार किया. प्रियंका गांधी ने अमेठी, वायनाड, गाजियाबाद, फतेहपुर सीकरी, रोहतक और कुशीनगर सहित कई लोकसभा क्षेत्रों में रोडशो भी किए.
हिमाचल हाईकोर्ट से अभिनेता जितेन्द्र को बड़ी राहत, यौन उत्पीड़न के 48 साल पुराने मामले में FIR खारिज
वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने नए नौसेना प्रमुख की नियुक्ति को फिर दी चुनौती
J&K: कुलगाम एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, गोपालपुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेरा
धावक दुती चंद ने कहा- 'बहन कर रही थी ब्लैकमेल इसलिए लोगों को बताई समलैंगिक होने की बात'