Rahul Gandhi Kerala Visit: आज देश के 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती हो रही है. इन सभी 5 राज्यों में कांग्रेस (Congress) के लिए बुरी खबर है. कांग्रेस को सत्ता मिलनी तो दूर की बात है, उन्हें सम्मानजनक सीट पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड (Wayanad) से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक तस्वीर में राहुल गांधी जहां आइसक्रीम का अनंद ले रहे हैं तो वहीं एक वीडियो में बैडमिंटन खेलते हुए दिख रहे हैं.
आइसक्रीम के साथ राहुल गांधी ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. इस फोटो में राहुल गांधी आइसक्रीम खाते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने इस फोटो को शेयर करते हुए 'वायनाड के कई स्वाद' कैप्शन दिया है. वहीं कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी का बैडमिंटन खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है "श्री राहुल गांधी ने सुल्लामुस्सलम आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज अरेकोड, एर्नाड, मलप्पुरम में नए इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन के खेल का आनंद लिया."
राहुल गांधी के इस तस्वीर और वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी के साथ-साथ केरल के वायनाड सीट से भी चुनावी मैदान में थे. हालांकि उन्हें अमेठी में हार मिली थी, लेकिन वायनाड सीट पर जीत दर्ज करने में सफल रहे थे. इसके बाद वे नियमित अंतराल पर केरल और वायनाड के दौरे पर रहते हैं. इससे पहले भी उनकी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें राहुल गांधी कभी स्कूली छात्रों से बात करते हुए तो कभी कुछ और काम करते हुए दिख जाते हैं.
ये भी पढ़ें-