एक्सप्लोरर
कर्नाटक में मुकाबला 'माफिया बनाम जनता' का है: राहुल गांधी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने खनन माफिया जी जनार्दन रेड्डी के भाई जी. सोमशेखर रेड्डी को टिकट दिया है. जिसके बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठा रही है.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में रेड्डी बन्धुओं का हवाला देकर आज बीजेपी पर फिर निशाना साधा और कहा कि राज्य में स्पष्ट मुकाबला है और यह मुकाबला 'माफिया बनाम जनता' का है. उन्होंने लोगों से 'स्वच्छ राजनीति' के लिए कांग्रेस को आर्थिक मदद देने की अपील भी की. उन्होंने कहा, ''बीजेपी की ओर से भ्रष्ट रेड्डी गैंग को उतारा गया है. हम अपने उम्मीदवार को (चुनावी खर्चे के लिए) खुद पैसे मुहैया करा रहे हैं. अपना योगदान देकर हमारे उम्मीदवार की मदद करें.''
राहुल ने ट्वीट कर कहा, ''कर्नाटक में लड़ाई स्पष्ट है. यह स्वच्छ राजनीति बनाम गन्दी राजनीति की लड़ाई है. माफिया बनाम जनता का मुकाबला है.'' राहुल कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. राज्य में 12 मई को मतदान है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने खनन माफिया जी जनार्दन रेड्डी के भाई जी. सोमशेखर रेड्डी को टिकट दिया है. जिसके बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठा रही है. बेल्लारी से पहले भी विधायक रह चुके सोमशेखर रेड्डी पर पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी को जमानत दिलाने के लिए एक जज को रिश्वत देने का भी आरोप है. वह कर्नाटक दूध संघ के अध्यक्ष भी हैं. बीजेपी ने इस बार 2008 में बेल्लारी से विधानसभा चुनाव जीतने वाले सोमशेखर रेड्डी पर दांव लगाया है. राहुल ने कहा मैं पीएम बन सकता हूं, बीजेपी बोली- ‘दिन में ख्वाब देख रहे हैं’It's a clear fight in Karnataka. Clean Politics vs Dirty Politics. Mafia vs People. With the BJP fielding the corrupt Reddy gang, we are trying a novel approach to fund our candidate. Support our candidate by making a contribution.#CleanPoliticswithINChttps://t.co/D6zkzjxAgH
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 8, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्टॉक मार्केट
Advertisement
डॉ. गार्गी घोष
Opinion