राहुल ने ट्वीट कर कहा, ''कर्नाटक में लड़ाई स्पष्ट है. यह स्वच्छ राजनीति बनाम गन्दी राजनीति की लड़ाई है. माफिया बनाम जनता का मुकाबला है.'' राहुल कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. राज्य में 12 मई को मतदान है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने खनन माफिया जी जनार्दन रेड्डी के भाई जी. सोमशेखर रेड्डी को टिकट दिया है. जिसके बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठा रही है. बेल्लारी से पहले भी विधायक रह चुके सोमशेखर रेड्डी पर पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी को जमानत दिलाने के लिए एक जज को रिश्वत देने का भी आरोप है. वह कर्नाटक दूध संघ के अध्यक्ष भी हैं. बीजेपी ने इस बार 2008 में बेल्लारी से विधानसभा चुनाव जीतने वाले सोमशेखर रेड्डी पर दांव लगाया है.
राहुल ने कहा मैं पीएम बन सकता हूं, बीजेपी बोली- ‘दिन में ख्वाब देख रहे हैं’