वर्धा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बालाकोट हवाई हमले का श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनौती भरे अंदाज में कहा कि मोदी केवल पांच मिनट तक राइफल उठाकर या जम्मू-कश्मीर में अकेले बस में यात्रा करके दिखाएं. गांधी ने एक रैली में कहा कि 'चौकीदार' मोदी ने केवल एक काम किया, उन्होंने केवल यह सुनिश्चित किया कि उनके 'बॉस' उद्योगपति अनिल अंबानी को राफेल लड़ाकू विमान का सौदा मिल जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को जोड़ने में भरोसा रखती है जबकि बीजेपी लोगों को बांटती है.


गांधी ने कहा कि वायु सेना के जवानों ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर वास्तविक शौर्य दिखाया था. लेकिन प्रधानमंत्री कहते हैं कि उन्होंने यह किया. क्या आपने यह किया? क्या आप राइफल उठाकर दिखा सकते हैं? सीआरपीएफ के जवानों की तरह केवल पांच मिनट राइफल उठाकर दिखा दें.


राहुल ने कहा, ''या जम्मू-कश्मीर में अकेले बस में सवार होकर दिखाएं. आपने एयर स्ट्राइक की थी? आपने इसमें क्या किया था? वायु सेना ने कार्रवाई की थी.''


पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, कार्रवाई की मांग की


यह भी देखें