खून की नदियां तो छोड़िए कश्मीर में एक गोली भी नहीं चलानी पड़ी- अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आज अखंड भारत का सरदार पटेल का सपना पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा, ''5 अगस्त 2019 को 370 हटाई गई है, अब 5 अक्टूबर भी बीत गई है. खून की नदियां तो छोड़िए कश्मीर में एक गोली भी नहीं चलानी पड़ी है.''

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सांगली में केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया. शाह ने कहा कि एक तरफ बीजेपी और शिवसेना देवेन्द्र फणनवीस के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और दूसरी ओर कांग्रेस और एनसीपी जैसी परिवारवादी पार्टियां चुनावी मैदान में हैं. रैली में बीजेपी अध्यक्ष ने आर्टिकल 370 पर मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.
अमित शाह ने कहा, ''अभी-अभी लोकसभा का चुनाव हुआ है, जिसमें महाराष्ट्र की महान जनता ने मोदी जी की झोली में कमल ही कमल भर दिए. इसी की वजह से मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने और 300 से ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी.'' उन्होंने कहा कि ''पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर पूरे देश में से दो विधान, दो प्रधान और दो निशान को समाप्त किया है और देश को अखंड बनाने का महान काम किया है. आज अखंड भारत का सरदार पटेल का सपना पूरा हो चुका है.''
भारत माता के टुकड़े करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेज देंगे- शाह
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि ''मैं राहुल गांधी जी से कहना चाहता हूं कि अगर गाली देनी है तो मुझे दीजिये, मेरी पार्टी को दीजिये, मोदी जी को दीजिये हम आपको कुछ नहीं कहेंगे. लेकिन आप भारत माता के टुकड़े करने की बात करने वालों के साथ खड़े रहेंगे, तो भारत माता के टुकड़े करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम हमारी सरकार करेगी.''
खून की नदियां तो छोड़िए कश्मीर में एक गोली भी नहीं चलानी पड़ी- बीजेपी अध्यक्ष
शाह ने आरोप लगाया कि ''कांग्रेस और एनसीपी ने 370 हटाने का विरोध किया और ये तक कहा कि कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी.'' उन्होंने कहा, ''5 अगस्त 2019 को 370 हटाई गई है, अब 5 अक्टूबर भी बीत गई है. खून की नदियां तो छोड़िए कश्मीर में एक गोली भी नहीं चलानी पड़ी है.'' अमित शाह ने सवाल किया कि ''मैं राहुल गांधी और शरद पवार से कहना चाहता हूं कि वो महाराष्ट्र की जनता को बताएं कि वो 370 हटाने के पक्ष में हैं या नहीं.''
यह भी पढ़ें-एक और ठाकरे के राजनीति में उतरने की अटकलें, उद्धव ने तेजस को लेकर दी ये सफाई
'अपनों' को खास अंदाज में निपटाने वाले फडणवीस क्या आदित्य ठाकरे के मंसूबों पर फेर पाएंगे पानी ?ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
