नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के देवास लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद टिपानिया का प्रचार जोरों पर है. वो अपने प्रचार में लोकगीतों और भजनों का भी खूब इस्तेमाल करते हैं. आज एक दिलचस्प स्थिति उस समय बन गई जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी उनके भजन का रंग चढ़ गया.
देवास से कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद टिपानिया ने जैसे ही 'जरा धीरे गाड़ी हांको' भजन शुरू किया, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपना मोबाइल लेकर टिपानिया के सामने आ गए और भजन का आनंद लेते हुए अपने मोबाइल से उनके भजन को रिकॉर्ड करने लगे. इसके बाद उन्होंने इसे ट्विटर पर शेयर भी किया.
जैसे ही राहुल गांधी मंच पर पहुंचे तो प्रहलाद टिपानिया ने कहा कि 19 मई को पंजे का बटन दबाकर कांग्रेस को विजयी बनाइये तो राहुल गांधी ने उनसे कहा कि आप गाइये. इसके बाद प्रहलाद टिपानिया ने 'हल्के गाड़ी हांको, मेरे राम गाड़ी वाले' भजन को गाना शुरू किया. इस पूरे भजन का राहुल गांधी ने आनंद लेते हुए वीडियो बनाया और इसे शेयर भी किया
ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि मैंने मध्य प्रदेश के देवास से अपने प्रत्याशी प्रहलाद टिपानिया का छोटा सा वीडियो शूट किया है जो कि मुख्य रूप से साहब बंदगी के रूप में जाने जाते हैं. वो अपने दर्शकों से जुड़ने के लिए लोकगीतों का इस्तेमाल करते हैं और उनके कैंपेनिंग के स्टाइल को देखना बेहद मनोरंजक है.
प्रहलाद टिपानिया
देवास-शाजापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रहलाद टिपानिया भजन गाने के लिए मशहूर हैं और अपनी चुनावी रैलियों और सभाओं में भी जमकर भजन गाते हैं. देवास-शाजापुर सीट पर इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के महेंद्र सोलंकी और बीएसपी के बद्री लाल से है.