Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया बुधवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गई. राजधानी की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं और हर इलाके में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. इस दौरान कांग्रेस के सीनियर नेता और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.


राहुल गांधी मतदान केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद मीडिया से बातचीत किए बिना सीधे मतदान केंद्र ने निकल गए. इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद संदीप दीक्षित भी मतदान केंद्र पर मौजूद रहे. राहुल गांधी का ये कदम चुनाव में उनकी सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है.


राहुल गांधी की दिल्लीवासियों से अपील


राहुल गांधी ने मतदान के बाद कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक का वोट महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे चुनाव में भाग लेकर अपने भविष्य को आकार दें. उनका मानना था कि सही प्रतिनिधि चुनने से राज्य का समग्र विकास सुनिश्चित होगा. इस चुनावी मौके पर उनकी अपील ने मतदाताओं को प्रेरित किया.


दिल्ली में बढ़ी मतदान जागरूकता


दिल्ली में मतदान को लेकर बढ़ती जागरूकता और सक्रियता इस बात का संकेत है कि मतदाता अब अपने कर्तव्यों के प्रति पहले से ज्यादा सजग हो गए हैं. लोकतंत्र को मजबूत बनाने की इस प्रक्रिया में जनता की भागीदारी बढ़ रही है. राहुल गांधी जैसे प्रमुख नेताओं के मतदान में हिस्सा लेने और अन्य नेताओं की लगातार की जा रही अपीलों से लोगों में चुनावी प्रक्रिया को लेकर उत्साह बढ़ा है. मतदाताओं में ये समझ विकसित हो रही है कि उनका एक-एक वोट न सिर्फ सरकार चुनने में बल्कि देश और राजधानी के भविष्य को दिशा देने में अहम भूमिका निभाता है.


ये भी पढ़ें: Ayodhya Dalit Girl Murder Case: अयोध्या में दलित बच्ची से बर्बरता, प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को घेरा, बोलीं- गरीबों की चीखें सुनने वाला कोई नहीं