नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के गढ़ अमेठी पहुंचे. इस दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी थे. उन्होंने भारत-रूस संयुक्त उपक्रम के तहत बनने वाली एके-203 रायफल निर्माण इकाई का उद्घाटन किया और लोगों को संबोधित किया.


प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग (राहुल गांधी) जगह जगह घूमकर भाषण करते रहते हैं- मेड इन उज्जैन, मेड इन जैसलमेर, मेड इन बड़ौदा. लेकिन ये मोदी है... अब यहां बनने वाली राइफल मेड इन अमेठी के नाम से जानी जाएगी. दुनिया की सबसे आधुनिक राइफल एके-203 का अमेठी में निर्माण होगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वार पर राहुल गांधी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीएम ने आदतन झूठ बोला. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था. पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है. कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला. क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?''


 



स्मृति ईरानी ने दिया जवाब


राहुल के इस ट्वीट के बाद स्मृति ईरानी ने कहा कि शिलान्यास नहीं सत्यानाश किया है आपने अमेठी में. झूठ कितने बोले अमेठी से आज चलें फिर से उसका पर्दाफ़ाश करते हैं.


उन्होंने कहा, ''आपको डर इतना है की अमेठी में विकास हो रहा है की आपने ये देखने की तकलीफ़ नहीं उठायी की कल कोरवा में JV का उद्घाटन हुआ है. इसके तहत भारत और रूस के बीच समझौता हुआ AK 203 राइफ़ल के निर्माण का राहुल गांधी.'' केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ''अगर कोरवा में 2010 में आपने शिलान्यास किया तो 2007 में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के संबंध में जो हुआ उसपे प्रकाश डालेंगे?''






पीएम मोदी ने क्या कहा था?


रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था पहले जो सरकार थी उसने सुरक्षा बलों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने कहा, ''यही लोग वर्षों तक राफेल विमानों के सौदे पर बैठे रहे और जब सरकार जाने की बारी आई तो उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया. हमारी सरकार आई और डेढ़ साल के भीतर सौदे पर मुहर लगाई और कुछ ही महीने में दुश्मन के होश उड़ाने के लिए पहला राफेल विमान भारत के आसमान में होगा.''


प्रधानमंत्री ने कहा कि एके-203 राइफलों से आतंकियों और नक्सलियों के साथ होने वाली मुठभेड़ों में हमारे सैनिकों को निश्चित रूप से बहुत बढ़त मिलने वाली है. मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने साल 2005 में आधुनिक हथियार की अपनी जरूरत को तब की सरकार के सामने रखा था. इसी को देखते हुए अमेठी में इस फैक्ट्री के लिए काम शुरू हुआ.


राष्ट्रीय सुरक्षा पर पीएम मोदी के घर हुई बड़ी बैठक, रक्षा मंत्री और NSA डोभाल भी रहे मौजूद


उन्होंने कहा कि आपके सांसद ने जब 2007 में इसका शिलान्यास किया, तब ये कहा गया था कि साल 2010 से इसमें काम शुरू हो जाएगा लेकिन काम शुरू होना तो दूर, तीन साल में पहले की सरकार ये तय ही नहीं कर पाई कि अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में किस तरह के हथियार बनाए जाएं.


मोदी ने कहा कि इतना ही नहीं, ये फैक्ट्री बनेगी कहां, इसके लिए ज़मीन तक उपलब्ध नहीं कराई गई. उन्होंने कहा कि हमारे देश को आधुनिक राइफल ही नहीं, आधुनिक बुलेटप्रूफ जैकेट ही नहीं, आधुनिक तोप के लिए भी इन्हीं लोगों ने इंतजार कराया है. ये हमारी ही सरकार है जिसने आधुनिक होवित्जर तोप का सौदा किया और अब तो ये भारत में ही बनाई जा रही है.


उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले साढे़ चार साल में 2.30 लाख से ज्यादा बुलेटप्रूफ जैकेटों के ऑर्डर दिए. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.


केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब अमेठी में प्रख्यात क्लाश्निकोव की अत्याधुनिक एके-203 राइफल निर्माण शुरू होगा. यह मेक इन इंडिया के तहत शुरू होगा. भारत-रूस समझौते के तहत अमेठी के आयुध निर्माणी में आधुनिक एके 203 राइफल की साढ़े सात लाख राइफल बनाई जाएगी. अमेठी अब दुनियाभर में एके 203 के लिए जाना जाएगा.


NDA की संकल्प रैली में बोले रामविलास- 'बुलेट की लड़ाई जीती है, बैलेट की भी जीतेंगे'


आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से मात्र दो सीटें अमेठी और रायबरेली जीत पाई थी. अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से सोनिया गांधी सांसद चुने गए थे. अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को टक्कर दी. अगले चुनाव में भी स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. स्मृति ईरानी अकसर अमेठी का दौरा करती रही हैं.