Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के आसार नजर आने लगे हैं. सूत्रों की मानें तो लोकसभा में नेता प्रतिपत्र और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन के समर्थन में हैं. 


सूत्रों के मुताबिक हरियाणा की सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए सोमवार (02 सितंबर) शाम कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश के नेताओं से पूछा कि हम हरियाणा में आम आदमी पार्टी से गठबंधन क्यों नहीं कर रहे? मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश के नेताओं से आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की सम्भावनाओं को लेकर कई अन्य सवाल भी पूछे.  


राहुल और हुड्डा के बीच क्या बात हुई?


राहुल गांधी के गठबंधन के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'आम आदमी पार्टी ज्यादा सीटें मांग रही है. वैसे भी आज की स्थिति में कांग्रेस 55 सीटों पर आसानी से जीत रही है.' हुड्डा का जवाब सुन कर राहुल गांधी बोले,  'बीजेपी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन का बने रहना जरूरी है. मैं हरियाणा में गठबंधन करना का निर्देश नहीं दे रहा हूँ लेकिन एक बार विचार विमर्श कर देखिए कि क्या हम उन्हें साथ ले सकते हैं.'


राहुल गांधी ने किस पर छोड़ा फैसला?


सोमवार को हरियाणा पर कांग्रेस सीईसी की बैठक में राहुल ने गठबंधन का जिक्र कर नई राजनीतिक संभावनाओं को जन्म दे दिया है. हालाँकि सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने हरियाणा में गठबंधन का फैसला प्रदेश के नेताओं पर छोड़ दिया है. हरियाणा में समाजवादी पार्टी भी कांग्रेस से सीटें मांग रही है. सूत्रों का मानना है कांग्रेस समाजवादी पार्टी को एक से दो और आम आदमी पार्टी को करीब पाँच सीटें ऑफर कर सकती है. 


क्या बोले दीपक बाबरिया?


इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की दस लोकसभा सीटों में से एक पर चुनाव लड़ा था ऐसे में कांग्रेस से गठबंधन में वो कम से कम 10 सीटें चाहेगी. देखना होगा कि दोनों दल कैसे बीच का रास्ता निकालते हैं? हरियाणा विधानसभा चुनाव में ये सिलसिला शुरू हुआ तो अगले साल दिल्ली में भी कांग्रेस–आप गठबंधन देखने को मिल सकता है. हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने जानकारी दी कि आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों से गठबंधन पर बात चल रही है, समय आने पर पूरी जानकारी देंगे.


ये भी पढ़ें: Doctor Rape Murder Case: यूपी में 7 लाख महिलाओं के साथ...चुप क्यों बीजेपी? विधानसभा में केंद्र पर जमकर भड़कीं ममता बनर्जी