कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल केरल के कोझिकोड में करेंगे रोड शो
राहुल गांधी के दौरे का तीसरा और आखिरी दिन कल है. कल वे कोझिकोड जिले के इंगापुज्जा और मुकाम में रहेंगे.
नई दिल्लीः राहुल गांधी अपने केरल दौरे पर हैं. कल उनके दौरे का तीसरा और आखिरी दिन है. कल वे कोझिकोड जिले के इंगापुज्जा और मुकाम में रहेंगे. यहां वे रोड शो करेंगे और लोगों को धन्यवाद देंगे. ये दोनों जगह वायनाड संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हैं. राहुल गांधी 2019 लोकसभा चुनाव में वायनाड से सांसद चुने गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोलकर लोकसभा चुनाव जीता.
राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मोदी ने झूठ बोलकर और नफरत फैलाकर चुनाव जीता. लेकिन हम उन्हें इसका जवाब सच्चाई, प्रेम और स्नेह से देंगे.’ उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित वायनाड लोकसभा सदस्य के कार्यालय के दौरे के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे की शुरुआत की, जहां उन्होंने कई लोगों से बातचीत की.
राहुल गांधी ने लोगों से कहा, ‘वायनाड में सभी लोगों के लिए मेरे दरवाजे खुले हैं और यहां के लोगों की समस्याओं को हल करना मेरी जिम्मेदारी है.’ राहुल ने शनिवार को दो और रोडशो किए. कांग्रेस अध्यक्ष के साथ प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला और एआईसीसी के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल मौजूद थे.
अगले हफ्ते BJP के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे अमित शाह
6 दिन बाद भी लापता एन-32 विमान का कोई सुराग नहीं, IAF ने किया ये बड़ा एलान
कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा को सेवा-विस्तार देने के लिए सरकार ने बदला 60 साल पुराना नियम
भारत-मालदीव के बीच छह समझौतों पर हुए दस्तखत, PM मोदी को सर्वोच्च सम्मान 'निशान इज्जुद्दीन' मिला