राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का बड़ा बयान, कहा- ‘वह कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे’
अमेठी से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को राहुल गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. मेनका गांधी ने कहा है कि पार्टी कहेगी तो वह अमेठी में भी चुनाव प्रचार करेंगी.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से पहले केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. मेनका गांधी ने कहा है कि राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे, क्योंकि वह कभी चुनाव नहीं जीत पाएंगे. मेनका गांधी ने सुल्तानपुर में अपने चुनावी दौरे पर ये बात कही है. मेनका को इस बार सुल्तानपुर से टिकट मिला है.
पैसे लेकर टिकट देती हैं मायावती- मेनका गांधी
बता दें कि राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. सुल्तानपुर में अपने दौरे के आंठवे दिन मेनका गांधी ने राहुल गांधी के अलावा विपक्ष पर भी हमला बोला. मेनका गांधी ने मायावती पर आरोप लगाया कि वह पैसे लेकर टिकट देती हैं.
राहुल-प्रियंका पर RSS प्रचारक इंद्रेश की आपत्तिजनक टिप्पणी, बोले- 'दोनों राजनीति के बेस्ट मेंटल केस'
पार्टी कहेगी तो अमेठी में करूंगी प्रचार- मेनका गांधी
बता दें कि इससे पहले सुल्तानपुर पहुंची मेनका गांधी से जब पूछा गया कि क्या वह अमेठी में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी? तो उन्होंने कहा था कि बीजेपी जहां से कहेगी मैं वहां चुनाव प्रचार करूंगी. गौरतलब है कि अमेठी से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा है. पिछली बार भी बीजेपी ने यहां से उन्हें ही टिकट दिया था. लेकिन वह राहुल गांधी से हार गई थीं.
इस बार बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी की सीटों की अदला बदली कर दी है. बीजेपी ने मेनका गांधी को सुल्तानपुर और वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट दिया है. अभी मेनका पीलीभीत और वरुण सुल्तानपुर से सांसद हैं.
यह भी पढ़ें-
BJP का चुनावी घोषणापत्र आज, राम मंदिर, अयोध्या-मथुरा-काशी कॉरिडोर, धारा 370 को लेकर हो सकते हैं बड़े वादेABP न्यूज़- C वोटर सर्वे: फिर बन सकती है NDA की सरकार लेकिन अपने दम पर बहुमत से दूर
ABP News Exclusive: राफेल से लेकर राम मंदिर तक पीएम मोदी ने दिया हर सवाल का जवाब, देखें पूरा इंटरव्यू ABP न्यूज पर देखिए बीजेपी नेता वरुण गांधी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू