कर्नाटक चुनाव: राहुल गांधी के सातवें दौरे का दूसरा दिन, जारी करेंगे घोषणापत्र
कर्नाटक दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कल रोड शो किया. रोड शो में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
मैंगलोर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. राहुल आज मैंगलोर में पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. राहुल गांधी के दो दिवसीय कर्नाटक दौरे का आज दूसरा दिन है.
राहुल गांधी आज दक्षिणी कन्नड़, कोडगू, और मैसूरू जिलों का दौरा करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष पिछले कुछ महीनों में कर्नाटक का छह बार दौरा कर चुके हैं. कर्नाटक में सभी 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा और 15 मई को मतगणना होगी.
कल पीएम मोदी पर किया हमला कर्नाटक दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कल रोड शो किया. तपती गर्मी में राहुल गांधी कई नुक्कड़ सभाएं कीं और प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों का साथ दे रही है. राहुल ने कहा, ‘’मैंने खुद पीएम मोदी से मिलकर किसानों की कर्जमाफी की मांग की, लेकिन जवाब मिला कि सरकार की नीति किसानों की कर्जमाफी की नहीं है.’’ राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी देश के 10-15 बड़े उद्दोगपतियों का ढाई डेढ़ करोड़ का कर्ज माफ कर दिया.
आज अमित शाह भी कर्नाटक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी आज कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. अमित शाह आज से 30 अप्रैल तक उत्तर कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. ये इलाका बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है. शाह अपने दौरे के जरिए चुनाव अभियान में ताकत झोकेंगे. उत्तरी कर्नाटक में 12 जिलों की करीब 80 विधानसभा सीटें आती हैं.
राहुल गांधी का आज का कार्यक्रम सुबह 9.45 बजे मैंगलोर के टीएमए पाई कन्वेंशन हॉल में घोषणापत्र जारी करेंगे सुबह 11 बजे दक्षिणी कन्नड़ जिले के बंटवाल में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे दोपहर 1.15 बजे दक्षिण कन्नड़ स्थित श्री धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर मंदिर जाएंगे दोपहर 3:30 बजे कोडगू जिले में गोनकोप्पल में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे शाम 5.45 बजे मैसूरू के पेरियापटना में एक सभा को संबोधित करेंगे