कर्नाटक के रण में राहुल का बड़ा दांव, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज निकालेंगे मार्च
कल पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के जामाखंडी में सोनिया गांधी पर सीधा हमला किया था. पीएम मोदी ने कहा कि दलित के बेटे राष्ट्रपति बने लेकिन शिष्टाचार के नाते ही सही सोनिया गांधी ने एक बार भी राष्ट्रपति से मुलाकात नहीं की.
![कर्नाटक के रण में राहुल का बड़ा दांव, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज निकालेंगे मार्च Rahul Gandhi will take a march against rising prices of petrol and diesel in Karnataka कर्नाटक के रण में राहुल का बड़ा दांव, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज निकालेंगे मार्च](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/27182216/rahul-new.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरु: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कोलार में मार्च निकालेंगे. राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी दौर के प्रचार के लिए आज से राज्य के दौरे पर रहेंगे. वह नौ मई तक आखिरी दौर का प्रचार करेंगे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए एक सप्ताह से भी कम समय बचा है. राज्य में 12 मई को वोट डाले जाएंगे.
राहुल गांधी आज कोलार और बेंगलुरु ग्रामीण जिलों का दौरा करेंगे. वह कोलार में पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के खिलाफ मार्च भी करेंगे. राहुल दोपहर 12 बजे पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के खिलाफ मार्च करेंगे. ये मार्च कोलार जिले में मालूर में रेलवे सर्कल से थिएटर सर्किल तक होगा. इसके बाद राहुल दोपहर 2.30 बजे बेंगलुरु ग्रामीण जिले में होसाकोटे डिस्ट्रिक्ट स्टेडियम में नुक्कड़ सभा करेंगे.
राहुल का PM पर हमला, कहा- महंगा पेट्रोल बेचकर उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचा रहे हैं मोदी
राहुल ने बीजेपी-RSS पर निशाना साधा
राहुल गांधी ने दलित विरोधी मानसिकता को लेकर आज बीजेपी औऱ आरएसएस पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन संगठनों की ‘फासीवादी विचारधारा’ के मुताबिक दलितों को समाज के निचले पायदान पर ही बने रहना चाहिए. राहुल ने देश में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाया है.
दलितों के लिए बीजेपी-RSS की मानसिकता खतरनाक- राहुल
राहुल ने ट्वीट किया है, ‘’आरएसएस/बीजेपी की मूल विचारधारा यह है कि दलितों और आदिवासियों को अवश्य ही समाज के निचले पायदान पर बने रहना चाहिए. इस वीडियो में यह खुलासा किया गया है कि यह मानसिकता कितनी खतरनाक है और किस तरह से आरएसएस/बीजेपी नेता खुलेआम इसका प्रचार कर रहे हैं.’’
वीडियो में क्या है?Central to the RSS/ BJP fascist ideology, is that Dalits & Adivasis must continue to exist at the bottom rung of society.
In this disturbing video, the dangers of this mindset and how it’s openly propagated by senior RSS/ BJP leaders is revealed. #AnswerMaadiModi pic.twitter.com/gX2NwL0q27 — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 6, 2018
बता दें कि करीब दो मिनट के इस वीडियो में साल 2016 में गुजरात के उना में कुछ दलितों की पिटाई की घटना और मध्य प्रदेश में एक भर्ती परीक्षा के दौरान दलित उम्मीदवारों के सीने पर एससी/एसटी लिखे जाने की हालिया घटना सहित दलितों पर कथित अत्याचार की घटनाओं का जिक्र किया गया है.
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘ सबका साथ ’ का उपदेश देते हैं , लेकिन उनके शासन में हर 12 मिनट पर दलित अत्याचार का सामना कर रहा है और हर दिन छह दलित महिलाओं से बलात्कार हो रहा है. वीडियो में कहा गया है कि विकास के श्रीमान मोदी ब्रॉंड के हाथों दलित अनगिनत अत्याचारों का सामना कर रहे हैं ... श्रीमान मोदी एससी / एसटी कानून का बचाव नहीं कर रहे हैं.
दलित राष्ट्रपति कोविंद से एक बार मिलने तक नहीं गईं सोनिया गांधी: पीएम नरेंद्र मोदी
कल पीएम मोदी ने साधा था सोनिया गांधी पर निशाना
गौरतलब है कि कल पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के जामाखंडी में दलितों के सम्मान का मुद्दा उठाया और सोनिया गांधी पर सीधा हमला किया था. पीएम मोदी ने कहा कि दलित के बेटे राष्ट्रपति बने लेकिन शिष्टाचार के नाते ही सही सोनिया गांधी ने एक बार भी राष्ट्रपति से मुलाकात नहीं की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)