राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर असमंजस बरकरार, एक बार फिर हो सकती है CWC की बैठक
इन सब के बीच राजस्थान सरकार में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कांग्रेस में खींचतान जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सजिन पायलट दिल्ली में जमे हुए हैं.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसे सीडब्ल्यूसी ने खारिज कर दिया था. बावजूद इसके राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर असमंजस अभी भी बरकरार है. कांग्रेस आधिकारिक तौर पर बता रही है राहुल गांधी अध्यक्ष पद पर अभी भी बने हुए हैं. हालांकि संकेत यही है राहुल पद छोड़ने को लेकर गंभीर हैं.
सीडब्ल्यूसी गांधी परिवार से बाहर नया कांग्रेस अध्यक्ष चुने- राहुल
राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कह दिया था, ‘’इस मसले पर वह कोई चर्चा नहीं चाहते. सीडब्ल्यूसी नया कांग्रेस अध्यक्ष चुने जो गांधी परिवार से बाहर का हो.’’ राहुल पार्टी की विचारधारा के लिए काम करना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि पार्टी अध्यक्ष के तौर पर होने वाली जिम्मेदारियों के कारण वो विचारधारा की मजबूती के लिए पूरी तरह से काम नहीं कर पा रहे.
जल्द फिर से हो सकती है सीडब्ल्यूसी की बैठक
अंदरखाने राहुल गांधी को मनाने-समझाने और साथ ही साथ कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी के विकल्पों पर गंभीरता से विचार हो रहा है और इस सिलसिले में जल्द सीडब्ल्यूसी की बैठक फिर से हो सकती है. सोमवार को राहुल नेहरू जी के पुण्यतिथि पर उनके स्मारक पर नजर आए थे. उन्होंने अपने घर पर पार्टी कोषाध्यक्ष अहमद पटेल और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी.
इन सब के बीच राजस्थान सरकार में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कांग्रेस में खींचतान जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सजिन पायलट दिल्ली में जमे हुए हैं. कल राहुल गांधी ने गहलोत को मिलने का समय नहीं दिया. माना जा रहा है कि गहलोत पर इस्तीफे का दबाव है जिसके लिए वो तैयार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें-30 मई को PM मोदी के शपथ ग्रहण में बिम्सटेक देशों को न्योता, इस बार पाकिस्तान को बुलावा नहीं
मध्य प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, BSP विधायक बोलीं- BJP ने दिया मंत्री पद और 50 करोड़ का ऑफर
RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- राम का काम होकर रहेगा, सुन्नी धर्मगुरु ने कहा- ऐसा बयान ठीक नहीं
पाकिस्तान बॉर्डर से सटे हुए पठानकोट पर फिर मंडराया आतंकी खतरा, हाई अलर्ट जारी