नई दिल्लीः रेल टिकट पर फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखने पर भारतीय रेलवे ने अपने 4 अधिकारियों को निलम्बित कर दिया है. आयोग ने इस तस्वीर को लेकर रेलवे विभाग को नोटिस जारी किया था. रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार गंगा सतलज एक्सप्रेस (13308) के थर्ड एसी में टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई थी.
बताया जा रहा है कि जिस ट्रेन के टिकट पर पीएम मोदी की तस्वीर छपी थी वो ट्रेन बाराबंकी से वाराणसी के लिए जा रही थी. रेलवे टिकट पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सबके लिए आवास का विज्ञापन छपा था. टिकट के पीछे पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो भी छपी था, इसको लेकर एक व्यक्ति ने ट्वीट कर दिया था. इसकी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी.
इसके बाद चुनाव आयोग ने रेलवे को नोटिस भेजा और अब रेलवे ने अपने कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए 4 को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही रेलवे बोर्ड ने पुराने टिकट रोल का इस्तेमाल करने पर भी रोक लगा दी है. लखनऊ डीआरएम द्वारा निलम्बित इन कर्मचारियों में एक चीफ़ रिज़र्वेशन सुपरवाइज़र, एक कमर्शियल इंस्पेक्टर और दो रिज़र्वेशन क्लर्क शामिल हैं.
बांग्लादेश के अभिनेता ने पश्चिम बंगाल में TMC के लिए किया प्रचार, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
कांग्रेस का दावा- पीएम मोदी ने अपनी निज़ी जमीन को लेकर दी गलत जानकारी, EC करे कार्रवाई
बीजेपी विधायक की धमकी- मोदी साहब ने कैमरे लगा रखे हैं, वोट नहीं दिया तो काम नहीं मिलेगा
AAP ने कांग्रेस से गठबंधन पर बातचीत के लिए संजय सिंह को नियुक्त किया, राहुल गांधी से बोली- आप नाम बताएं