हरियाणा चुनाव: राजकुमार सैनी ने सरकारी नौकरियों में क्षेत्रिय युवाओं को 80 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: राजकुमार सैनी की एलएसपी और बीएसपी के बीच विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गठबंधन टूट गया.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पूर्व सांसद और पार्टी मुखिया राजकुमार सैनी ने पार्टी के घोषणा पत्र में सरकारी नौकरियों में क्षेत्रिय लोगों के लिए 80 फीसदी आरक्षण का दांव खेला है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर चलते हुए राजकुमार सैनी ने अपने घोषणा पत्र में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने का भी वादा किया. इसके अलावा राजकुमार सैनी ने कहा कि वह वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 5100 रुपये करेंगे. इससे पहले कांग्रेस ने भी अपने घोषणा पत्र में ये दोनों वादे किए थे.
बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना
घोषणापत्र जारी करते हुए राजकुमार सैनी ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा, ''बीजेपी और कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों में किसानों को महत्व नहीं दिया है. 2014 में बीजेपी ने किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने का वादा किया था. लेकिन पिछले पांच साल में बीजेपी इन वादों को पूरा करने में असफल रही है.''
जनसंख्या बढ़ोतरी के मुद्दे पर राजकुमार सैनी ने 'हम दो हमारे दो' नीति लाने की बात कही. राजकुमार सैनी ने कहा कि जनसंख्या पर नियंत्रण से बेरोजगारी की समस्या दूर होगी. राजकुमारी सैनी ने जाति की जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने का वादा भी किया.
बता दें कि राजकुमार सैनी 2014 में बीजेपी के टिकट पर कुरुक्षेत्र से सांसद बने थे. लेकिन जाट आंदोलन के वक्त गैर जाट का मुद्दा उठाते हुए राजकुमार सैनी ने अलग पार्टी बना ली. एलएसपी ने लोकसभा चुनाव बीएसपी के साथ मिलकर लड़ा था. विधानसभा चुनाव से पहले एलएसपी और बीएसपी का गठबंधन टूट गया.
हरियाणा चुनाव: जननायक जनता पार्टी ज्वाइन नहीं करेंगे अशोक तंवर
हरियाणा चुनाव: अमित शाह ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया